केदारनाथ पांडेय को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों व नेताओं ने दी बधाई
# सारण से लेकर चम्पारण तक के शिक्षकों में खुशी की लहर एवं बधाइयों का लगा ताता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधान परिषद के अस्थाई समितियों को पुनर्गठित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडे को निवेदन समिति का स्थाई अध्यक्ष तथा नियमावली समिति एवं विशेषाधिकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह,प्रभारी महासचिव विनय मोहन, प्राच्यप्रभा के संपादक विजय कुमार सिंह,शशि भूषण दुबे, कुमार अर्नज,प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह सहित सचिव मंडल के सदस्यों ने श्री पांडे के
मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी कार्य क्षमता,अनुभव एवं संसदीय ज्ञान का लाभ विधान परिषद एवं बिहार की जनता को मिलेगा। मनोनयन की खबर सुनकर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक नेताओं ने बताया कि पांडे जी एक सुयोग्य, कर्मठ एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । जिन्हें विधायी एवं प्रशासनिक पेचिदगियों की गहरी समझ है। शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं और सवालों का निदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। खुशी व्यक्त करने एवं बधाई देने वालों में प्रमुख शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह, शंकर यादव,जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद , विद्यासागर विद्यार्थी , डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, रजनीकांत सिंह,कुमार अर्णज,मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह वागिन्द्र नाथ पाठक,उमेशचंद्र पांडेय,विश्वजीत सिंह तोमर,बसंत कुमार जफर हुसैन आदि प्रमुख हैं।
यह भी पढ़े
हवन में मंत्र के अंत में स्वाहा का उच्चारण क्यों होता है? पढ़े यह पूरी खबर
पितरों की भूख शांत करने के लिए कैसे हुई स्वधा की उत्पति, पढ़े पूरी खबर
5G केस में जूही चावला को लगा बड़ा झटका, याचिका खारिज कर कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना.
हैवान बना पिता बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, घटना को जान कर खौल जाएगा आपका खून