भगवानपुर हाट की खबरें : कौड़ियां में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष से चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
दूसरे पक्ष ने पुलिस पर आवेदन नहीं लेने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया मस्जिदिया टोला में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष से मरियम खातून के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमे बादशाह अंसारी,आजाद अंसारी,अफताब अंसारी व महमूद अंसारी शामिल है । जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजाद अंसारी,अफताब अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के आजाद अंसारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में पक्षपात कर रही है । उन्होंने कहा कि जब उनके पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया तो पुलिस यह कहते हुए आवेदन लेने से इंकार कर दिया कि इस आवेदन से कुछ लोगो का नाम हटाने पर ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
दो लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाज सिमोद राम है।गिरफ्तार धंधेबाज अपने दलान में झोला में सौ ग्राम के 20 प्लास्टिक की थैली में बेचने के लिए रखा था।जिसको एएसआई रामविलास राय ने छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब के धंधेबाज को शुक्रवार को जेल भेजा गया।
भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार के रात्रि में निजी जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए थे।जिसमे घायल कृष्ण तिवारी के आवेदन पर गांव के ही सुमन्त तिवारी, रमन तिवारी, भागीरथ तिवारी व ब्रजेश तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ मारपीट तथा गला से सोने का चेन छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपित गए जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
तीन दिन पूर्व हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को पुलिस जेल भेज दिया है । आठ नामजद अभियुक्तों के तीन अभियुक्त जय राम सिंह , मलिंद्र सिंह एवं कल्याण सिंह को घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मुखबिरों के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफल रही थी । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुको को जेल भेज
दिया गया है । उन्होंने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
यह भी पढ़े
स्वर्ण व्यवसायी में ग्राहकों को लेकर जमकर मारपीट, तीन व्यवसायी घायल
पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के लिए किये गये प्रयास नाकाफी हैं,कैसे?
बिहार के प्रत्येक थाने में होगी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति-सीएम नीतीश.
सीवान के मैरवा रोड में बुलेट शो रूम का हुआ उदघाटन
सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी