Breaking

पशु लदे वाहन चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़ा, कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

पशु लदे वाहन चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़ा, कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आरपीएफ व जीआरपी थानों में प्राथमिकी दर्ज हुई

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

जानवर लदे वाहन चालक ने तेजी से भाग निकलने की कोशिश में एकमा थाना क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सिवान-छपरा रेल खंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के बंद पश्चिमी रेलवे गुमटी गेट संख्या 68 बी के दोनों बूम को तोड़ते हुए सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531तक पहुंच गया। लेकिन क्षतिग्रस्त वाहन के चलते और पिछे से रेलवे गेटमैन सहित कुछ अन्य लोगों द्वारा इसका पिछा करने की आशंका में खुद को पकड़े जाने के भय से एनएच 531 के तिराहे पर अज्ञात वाहन चालक ने अपनी जानवर लदी क्षतिग्रस्त बोलेरो पिक-अप वाहन छोड़ फरार हो गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन गौतम पासवान की सूचना पर एकमा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार मिश्रा व कांस्टेबल वृजेश कुमार भारती के अलावा जीआरपी से एसआई सूरज कुमार व संजय कुमार महाराज व एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

 


इस दौरान रेलवे गेटमैन ने गेट बंद करने हेतु बैकल्पिक व्यवस्था की। वहीं पुलिस टीम द्वारा जानवर लदे वाहन को कब्जे में लेकर एकमा रेलवे स्टेशन परिसर में लाया गया। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस बल ने क्रूरता पूर्वक इस छोटे डाला वाहन में लादे गये सभी जानवरों को वाहन से बाहर निकाला गया। पुलिस की तलाशी में वाहन से जीवित अवस्था में चार गाय व पांच बछड़े और मृत अवस्था में एक बाछी सहित कुल 10 तस्करी के लिए जा रहे जानवर बरामद हुए। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोग भी यह देख दंग रह गए कि इतनी सी छोटी डाला वाहन में 10 जानवर कितनी क्रूरता पूर्वक से लादे गए थे।
जीआरपी छपरा जं. के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों को उनकी आईडी लेकर नौ जानवर जिम्मेरानामा पर दे दिए गए। जबकि एक मृत जानवर को सुरक्षित स्थान पर दफनाया गया। जीआरपी थाने में वाहन नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध पशु तस्करी की पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पशु तस्करी में शामिल क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। कांड की विवेचना एसआई संजय कुमार महाराज को दी गई है।
उधर आरपीएफ से एसआई अनिल कुमार ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की। एकमा स्टेशन के पश्चिमी गेट पर ड्यूटी में तैनात गेटमैन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरपीएफ थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई

इस बीच छपरा जं. से इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने पहुंचकर कर क्षतिग्रस्त रेलवे क्रॉसिंग के बूम की जगह नये बूम लगाकर दोपहर तक गेट को सुव्यवस्थित ढ़ंग से खुलने व बंद होने की सामान्य स्थिति में कर दिए। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को गेट बार-बार बंद व खुला रख कर मरम्मत कार्य होने से परेशानी उठानी पड़ी।

यह भी पढ़े

युवाओं के लिए उघमी योजना शुरुआत से पूर्व वर्चुअल संवाद आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें :   कौड़ियां में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष से चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार

Raghunathpur: मोटरसाइकिल के ठोकर से वृद्ध की मौके पर हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!