महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने मलमलिया  में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण

महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने मलमलिया  में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

मलमलिया में चल रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल।

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया मिडिल स्कूल में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक किचेन का शनिवार को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन सामग्री व बनाए गए भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होंने बनाए हुए भोजन व रखे गए भोजन सामग्रियों का देखा तथा भोजन करने आए लोगों से भी भोजन के स्वाद व गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। उन्होंने स्कूल परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों व तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद श्री सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से रोजगार छीन जाने से गरीबों के समक्ष उत्पन्न भोजन की समस्या को दूर करने के लिए जिले के कई प्रखंडों में सरकार की ओर से सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है। इसमें गरीबों, असहायों व राहगीरों, सड़कों पर जीवन गुजारने वाले, भीख मांग कर पेट भरने वाले व इस प्रकार के अन्य लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर सीओ युगेश दास, किचेन प्रभारी राजस्व कर्मचारी अशोक बैठा, तैनात शिक्षक विनय कुमार, वृज कुमार यादव, मनोज कुमार, अंचल अमीन अरुण कुमार, सबरु कुमार, भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन कुमार सिंह, नीलेश सिंह व अन्य लोग थे।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, मंडी का द्वार बंद कर किया प्रदर्शन*

*विश्व पर्यावरण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम, सम्मनित हुए माली और सफाईकर्मी*

बिहार में  कोरोना से हुई है मौत तो परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपए, इस तरह कर सकते हैं आवेदन

बिहार की नाबालिग लड़कियों की राजस्‍थान में अधेड़ से कराई जाती शादी, बड़ा गिरोह कर रहा काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!