Breaking

सिधवलिया की खबरें: विश्‍व पर्यावरण दिवस पर विभिन्‍न गांवों में हुआ पौधारोपण

सिधवलिया की खबरें: विश्‍व पर्यावरण दिवस पर विभिन्‍न गांवों में हुआ पौधारोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा पंचायत के सल्लेहपुर गाँव मे पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पौधारोपण सल्लहपुर, धोबिटोला यादव टोला, जगिरहां खाप सहित कई जगहों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए गए। समाजसेवी भारत भूषण तिवारी के नेतृत्व में सागवान, सफेदा, अमरूध, लीची इत्यादि के सैकड़ों पौधे लगाए गए। मौके पर, उपेंद्र, अजय, निखिल, निहाल तिवरी, गुड्डू सहित दर्जनों युवक शामिल थे ।

सिधवलिया-(गोपालगंज)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व प्रमुख सहित कई लोगों ने पेड़ लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस——–
सिधवलिया – प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गाँवो में लोगो ने पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिधवलिया की पूर्व प्रमुख संगीता सिंह ने अपने क्षेत्र के कई गांवों में घूमकर क्षेत्रवासियों के साथ कई जगह पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाई।हकाम गांव निवासी तरुण विकास मंच के संयोजक सह भाजपा कला संस्कृति फ़िल्म प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार मनीष ऋषि ने भी अपने क्षेत्र में कई जगह पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।सुपौली पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष तिवारी के नेतृत्व में नैमुलाह अंसारी सहित कई लोगों ने अपने पंचायत में पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

 

बकरी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिला सहित सात व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज

महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बुधसी गाँव मे बकरी लड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान तीन महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है । वहीं एक महिला की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर चिकित्सको ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। वहीं, एक पक्ष के दिये आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

बताया जाता है कि थाने के बुधसी गाँव के मुजाहिर हुसैन की बकरियाँ शुक्रवार की शाम चर कर घर आ रही थी कि जुबरेल मियां की बकरियाँ लड़ गयीं। इसी विवाद में बकझक होते होते मारपीट तक चली गयी। मारपीट के दौरान रवीना खातून, मोजहिर हुसैन, हाफिज अंसारी, सद्दाम अली, एमडी अली एवम नगमा खातून घायल हो गए। चिकित्सको ने नगमा खातुन की स्थिति खराब देखकर सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।
वहीं, जुबरेल मियां के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

यह भी पढ़े

सांसद ने चौपाल लगा जन समस्याओं से रूबरू हो मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट, साबुन वितरित किया

पर्यावरण के बिना स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं  : उर्मिला

साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुआ पौधारोपण

सांसद ने पत्रकारों को कोरोना किट देकर किया सम्मानित 

एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया घायल  

दो सप्ताह से नल से जल  के पानी  में कीड़ा  आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने मलमलिया  में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!