* वृक्ष लगाएं , जीवन बचाएं -मनोज
* मंडल कारा में निवर्तमान जिला जज मनोज शंकर ने किया वृक्षारोपण।
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्वयंसेवी संस्था नन्हें कदम की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय स्थित जिला एवम सत्र न्यायाधीश के न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया ।जहां जिला जज अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रिंसिपल जज ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव एवम एडीजे 1 ए के झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।ततपश्चात मंडल कारा में निवर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का श्री गणेश किया। यह कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था नन्हे कदम की ओर से आयोजित की गई थी। कोविड-19 महामारी के दौरान देश में हुए ऑक्सीजन की घोर किल्लत पर प्रकाश डालते हुए सेवा निवृत्त जज श्री शंकर ने
कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण पर संकट का बादल मंडरा रहा है। इसका प्रमुख कारण है तेजी से पेड़ों एवम जंगलों का कटना । शहरीकरण के विस्तार की अंधी दौड़ में हमारे जंगल एवम बगीचे न केवल तेजी से समाप्त होते जा रहे हैं बल्कि जीवन एवं पर्यावरण के लिए भी एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।जो आगे चलकर प्राकृतिक असन्तुलन पैदा कर देगा। ऐसे में पर्यावरण को बचाना आज हम जबकि जवाबदेही है तभी मानव जीवन को हम आनेवाले आपदाओं से बचा पाएंगे।
इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि कुल 500 सौ पेड़ो को कारा परिसर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें पीपल, निम,आम, शीशम और फलदार वृक्ष हैं।कार्यक्रम में काराधीक्षक संजीव कुमार , जेलर संतोष कुमार पाठक एवम स्वयंसेवी संस्था नन्हें कदम के जिला के संयोजक संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को लगी गोली, मौत
बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले दर्जनभर युवक-युवतियां
शहाबुद्दीन के कब्र पर बनाये जा रहे मकबरा को अवैध निर्माण बताकर रोका गया काम,क्यों?
कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार
भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण