हम स्वार्थ के वशीभूत हैं,इसलिए निराश्रितों को भूखे सोना पड़ता है-योगीराज आर्यन गिरी
* रोटी बैंक के सदस्यों ने विषम परिस्थिति में दरिद्र नारायण को कराया भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
शनिवार को जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित “रोटी बैंक,पटना” के सौजन्य से लॉकडाउन की पाबंदियों के बावजूद सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए समाज के असहाय, गरीब,निराश्रितों,दिव्यांगों, बेघर आदि जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन मुहैया करायी गया । इस दौरान पटना के बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान के सामने एग्जीबिशन रोड, पुल के नीचे आदि जगहों पर तलाश करके रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने शनिवार की आठ बजे से लेकर नौ बजे रात तक जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया। रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी सह सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि गरीबों की रोटी के बारे में सोचता कौन है?
स्वार्थ सबके चेहरे पर दिखता है. सब मौन है. उन्होंने कहा कि-
जिस भगवान के नाम पर मुझे रोटी मिले,
उस रोटी में मुझे हर पल भगवान दिखे.
परिश्रम करके रोटी कमाना सिखाती है।
शिक्षा और संस्कार कभी भी बेकार नहीं जाते हैं। मानवता की सेवा के लिए उठाए कदम लगातार भलाई की राह में आगे बढ़ते रहे हैं। महादेव की कृपा से कभी ठोकर नहीं लगी है। वहीं रोटी बैंक पटना के आज के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी चुन्नू द्विवेदी ने कहा कि मेरे गुरु योगीराज आर्यन भैया जैसा इंसान इस देश में मात्र पांंच फीसदी हो जाएं तो देश में कोई भूखा नहीं सोयेगा। रोटी बैंक,पटना के सक्रिय सदस्य समाजसेवी सुनील यादव और कंचन कुमार द्वारा आज दरिद्र नारायण केलिए भोजन उपलब्ध कराया गया। साथ ही में मुख्य अतिथि चुन्नू द्विवेदी द्वारा केला और सेव का भी वितरण किया गया,। इस मौके पर सक्रिय सदस्य सुनील यादव, कंचन कुमार , गोविंद जी और रवि तिवारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur प्रखंड के गोपी पतियांव मुखिया द्वारा किया गया पौधारोपण
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया