पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर प्राकृतिक संरक्षण का दिया संदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड के पत्रकार बंधुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण किया। साथ ही, उन्होंने लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का आम जनमानस को संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधों को कटने से बचाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सह जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय राम, पत्रकार मो फारूक, पत्रकार अजय कुमार पटेल, पत्रकार नीरज मिश्र, पत्रकार अमलेश कुमार, पत्रकार कुमार सत्यम उर्फ दीपक, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह, आनन्द कुमार सिंह, अनुज, राहुल, अतुल,आदि लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर पत्रकार नीरज मिश्र ने कहा कि वृक्ष जीवनदायी हैं,वे परोपकार का काम करते हैं। यदि पेड़-पौधों सुरक्षित हैं तभी धरती पर मानव भी सुरक्षित है। ऐसे में हमें पेड़-पौधे लगाने और बचाने चाहिए।
यह भी पढ़े
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को भ्रातृ शोक, शिक्षक नेताओं ने किया शोक का इजहार
हम स्वार्थ के वशीभूत हैं,इसलिए निराश्रितों को भूखे सोना पड़ता है-योगीराज आर्यन गिरी
बाइक धोने के दौरान तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत.
Raghunathpur प्रखंड के गोपी पतियांव मुखिया द्वारा किया गया पौधारोपण