पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने मनेर दियारा में हो रहे कटाव निरोधी कार्यों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह,स्टेट डेस्क:
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने मनेर दियारा के रतन टोला और हल्दी छपरा में जल संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय राय के साथ स्थल निरीक्षण किया। सांसद ने बताया कि रतन टोला में 12 करोड़ की लागत से ग्यारह सौ मीटर और हल्दी छपरा में 9 करोड़ की लागत से सात सौ मीटर में कटाव निरोधक कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की रतन टोला ऐतिहासिक गांव है। यहाँ प्रत्येक घर से कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में रह कर देश की सेवा कर रहा है। पिछले कई साल से यहाँ कटाव हो रहा था। मुझे डर था की जिस गांव का दर्जनों सपूत देश की सीमा पर हम भारतीयों के सुरक्षा में लगा है, कहीं उनका गांव गंगा के गोद में न समा जाय। सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा के प्रति आभार प्रकट किया कि कटाव निरोधक कार्य की स्वीकृति देकर देश के सच्चे वीर सपूतों के गांव रतन टोला को कटने से बचा लिया।
सांसद ने कहा कि दानापुर और मनेर के कई इलाकों में हर साल कटाव निरोधक कार्य कराए जा रहे हैं। मेरा प्रयास है कि दोनों दियारा के कटाव पीड़ित सभी गांवों में कटाव निरोधक कार्य हो जाए। मेरा प्रयास जारी है और नीतीश सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उसके बाद सांसद ने मनेर पड़ाव पर अगलगी की घटना के पीड़ित गुमटी दुकानदारों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी मनेर को निदेश दिया कि पीड़ित दुकानदारों को समुचित मुआवजा दिया जाय। उसके बाद सांसद ने मनेर हाइ स्कूल में सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण भी किया और लोगों को खुद से खाना भी पड़ोसा।
इस दौरान सांसद के साथ पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, प्रेम प्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष उमेश, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मुंशी चंद्रवंशी, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सतीश कुमार चंदन, राजू यादव, राणा कुमार, रणविजय सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा सहित कई लोग थे।
यह भी पढ़े
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*
बिना टहनी काटे आम के पेड़ पर चार मंजिला घर बना है,कैसे?
देश के शैक्षिक संगठन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खास भूमिका निभा सकते हैं,कैसे?