बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश
मिश्र से मुलाकात किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र से मुलाकात किया। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि मेरे विधायक कार्यकाल के समय मेरे प्रयास से सिधवलिया प्रखंड के काशी टेगराही पंचायत के एन एच 28 के सटे राजकीयआई टी आई की स्वीकृति के बाद निविदा का भी कार्य भवन निर्माण विभाग के द्धारा कर लिया गया था लेकिन चुनाव हार जाने के बाद पदाधिकारीयो के शिथिलता के कारण निविदा का निष्पादन नही हो सका । उसके बाद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलने के श्री मिश्रा नेआविलम्ब भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव एवं अभियंता प्रमुख से बात कर जल्द ही निविदा कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला। राजकीय आई टी आई बनने से बैकुण्ठपुर विधानसभा सहित पूरे जिले के छात्र छात्राओं को आई टी आई प्रशिक्षण करने में काफी सहूलियत मिलेगी । वही बरौली प्रखंड के पिपरा पंचायत में ई एस आई अस्पताल के निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार को भेज देने के लिए आग्रह किये किया एवं ईएस आई अस्पताल बनने से पूरे जिले सहित बिहार के श्रमिकों के ईलाज में काफी सहूलियत मिलेगी एवं कम पैसो में इलाज हो सकेगा ।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिला कोरोनाकाल में घर से बाहर न निकलें : डॉ०माहे कायनात
ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल
ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत
महराजगंज नगर पंचायत वार्ड 6 में सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ
गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने सड़ा चावल लेने से किया इनकार
सीवान पुलिस पस्त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम
बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन
कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान