*कोरोना से मृत लोगों की स्मृति में हुआ पौधारोपण पुष्कर तालाब पर नवग्रह वाटिका की हुयी स्थापना*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वारणसी* / विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या एवं उत्त प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी स्थित पुष्कर तालाब पर जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में नव ग्रह वाटिका लगायी गयी।। तालाब पर पीपल, शमी,दूर्वा पाकड़ गूलर सफेद मदार,दुर्वा, चिड़चिड़ा कुशा के पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व कार्यपालक समिति के सदस्य ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी ,विशिष्ट अतिथि साहित्यकार पंडित जयप्रकाश मिश्र , और गोपाल मिश्रा ने प्रथम पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर ऋषि द्विवेदी ने कहा कोरोना काल में सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को ऑक्सीजन की पड़ी थी ।आज पेड़ पौधा ना होने के कारण ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है जो आगे चलकर विकराल रूप धारण कर लेगी इसलिए सभी से निवेदन है कि कम से कम वह एक बीच जरूर लगाएं ।।वही साहित्यकार पंडित जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि आज जरूरत है हर घर में एक एक पेड़ लगा होना चाहिए खासकर अपने आसपास पीपल नेम तुलसी का का पेड़ जरूर लगाएं। कार्यक्रम के संयोजक एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है एक वृक्ष जीवन भर ऑक्सीजन देता है ,लकड़ी देता है और फल भी देता है इसलिए जरूरत है आज एक वृक्ष लगाने की ताकि वह आगे चलकर पेड़ बन सके और लोगों को ऑक्सीजन मिल सके। इस अवसर पर गोपाल मिश्रा , जे,पी मिश्र नंद लाल यादव संजय मिश्र, जयप्रकाश मिश्रा , समाजसेवी, सीपी जैन ृज मोहन यादव चुनमुन सरोज सरोज कुमार हरीनाथ गौड़ ुष्कर मिश्रा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद विनय कुमार मिश्रा। भवदीय