सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78 स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के उपाध्याछापर गांव निवासी डॉक्टर जीवन उपाध्याय एवं डॉक्टर छाया उपाध्याय की पुत्री और स्व० रामतपेश्वर उपाध्याय की पौत्री सलोनी सौम्या ने 64 वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में प्रथम प्रयास में हीं 78वां स्थान प्राप्त किया है। उनका चयन बिहार वित्त सेवा (वाणिज्यिक कर) के लिए हुआ है।
बताते चले की सलोनी की माता-पिता मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे इसलिए प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, इंटरमीडिएट सेंट जेवियर स्कूल मुजफ्फरपुर, स्नातक और स्नातकोत्तर दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली से हुआ है। सलोनी ने स्नातकोत्तर के दौरान सीएसआईआर नेट और जेआरएफ दोनों की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त किया था। उसके बाद से प्रशासनिक सेवा की तैयारी में लग गई थी। सलोनी के माता-पिता भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से उच्च शिक्षा प्राप्त है।
सलोनी के इस सफलता पर बधाई देने वालो में बड़े भाई एसडीओ विशाल उपाध्याय, डॉ. रणजीत उपाध्याय, स्वस्तिक, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, शुभम उपाध्याय, सौमिल उपाध्याय सौरभ उपाध्याय, प्रवीण भारद्वाज आदि शामिल है। श्रीनारद मीडिया परिवार भी सलोनी सौम्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
यह भी पढ़े
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
बांदा जेल की सुरक्षा में सेंध, फरार हो गया एक बंदी
जीविका दीदी बना रहीं हाई एनर्जी लड्डू व चूरन, आंगनबाड़ी के बच्चों में बटेंगे
सिवान में बड़ी वारदात,आभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या