सीवान : भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बीपीएससी द्वारा रविवार की शाम 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें सफल 1454 छात्रों में सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड से दो बेटियां रेवेन्यू ऑफिसर(सीओ) के लिए चयनित होने पर उनके परिवार, गांव व पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है। चयनित होने वाली प्रखंड की दो बेटियों में एक सरसैंया गांव के मोहम्मद ताहिर हुसैन अंसारी की पुत्री शम्मा परवीन तथा दूसरी पंडित के रामपुर गांव के गणेश राम की पुत्री उषा कुमारी है।
शम्मा परवीन के पिता असम के नॉर्थ लखीमपुर के ढेकुआ खाना में जूता-चप्पल का व्यवसाय करते हैं। वह प्रखंड के जानेमाने मौलाना नुरुद्दीन अंसारी की भगिनी (भांजी) है। बीपीएससी की 63वीं परीक्षा में उसका चयन एलईओ के पद पर हुआ था। फिलहाल वह गोपालगंज में एलईओ के पद पर कार्यरत है। इसी साल 24 फरवरी को पचरुखी के शाह तकिया गांव के रेफाकत हुसैन से उसकी शादी हुई है। उसके पति समस्तीपुर में इन्कम टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।
जबकि उषा कुमारी ने प्रथम प्रयास में हीं यह सफलता हासिल की है। उसके पिता गणेश राम बक्सर से लेबर इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं। फिलहाल उसका पूरा परिवार पटना में रहता है। वह अविवाहित है। दोनों बेटियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करने वालों में रिटायर बीईओ मो. कमरुद्दीन अंसारी, शम्मी अख्तर, जाकिर हुसैन, मौलाना मजहरुल कादरी, उपेन्द्र सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, दरबारी राम, राकेश कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, अनुज पांडेय छोटू, पूर्व वार्ड सदस्या जयंती देवी, भुनेश्वर पांडेय, रवि कुमार पांडेय शामिल हैं।
यह भी पढ़े
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
निम्बू तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में आठ नामजद
सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन