पिकअप की ठोकर से विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, 68877 रूपया लगा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार धक्का मार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे इलाके में विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। मौके गांव वालों की सूचना पर कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले में जांच-पड़ताल कर पिकअप वैन मालिक पर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि बहरौली पंचायत में विधुत आपूर्ति को ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें बहरौली पाण्डेय टोला गांव निवासी की पिकअप वैन डब्लू बी 23एफ 3038 ने टक्कर मार ट्रांसफार्मर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे ट्रांसफार्मर का क्वायल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तेल बह गया। ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 68877 रूपये की क्षति हुई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
निम्बू तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में आठ नामजद
सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन