सिधवलिया की खबरें : सीवान से आयी बारात में युवक की बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के ढेहा सुपौली गाँव में दो दिन पूर्व आई एक बारात में सिवान जिले से आए एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने कर लिया जिसकी प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज है । बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाने के राछोपाली गाँव के हरेंद्र महतो अपनी बाइक से सिधवलिया थाने के ढेहा सुपौली गाँव के अपने साढू के यहाँ आई बारात में आया था कि दो दिन पूर्व रात्रि में आई बारात से उसकी बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है ।
सिधवलिया बाजार के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के लोहिजरा गाँव की एक महिला के दिये आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया बाजार के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । महिला का आरोप था कि युवक द्वारा फेस बुक पर अश्लील हरक्क्त करता है।
बताते चलें कि थाने के लोहिजरा गाँव की रूबी देवी द्वारा थाने में एक आवेदन दिया गया था कि सिधवलिया बाजार का युवक शंकर साह मुझे फेसबुक पर अश्लील पोस्ट करता है, साथ ही, अश्लील हरक्क्त के कारण मुझे सिधवलिया आना जाना मुश्किल हो गया है । जिससे तंग आकर रूबी के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस ने युवक शंकर साह की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
युवक की हत्या कर गण्डक नदी में फेंक देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव मे बकरी द्वारा पथार खाने एवं एक युवक की हत्या कर गण्डक नदी में फेंक देने के मामले में सिधवलिया थाने में हत्या के आरोप में एक महिला सहित पांच व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं, नामजद अभियुक्त एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव के रामचन्द्र सहनी के पुत्र अजय सहनी की मौत एवं शव गण्डक नदी के दियारे में फेकने के मामले में उसी गांव के बीरेंद्र महतो , मंतोष महतो, सोनू कुमार, कृष्णा महतो एवं आशा देवी पर प्राथमिकी दर्ज सिधवलिया थाने में की गई है । बताते चलें कि गत दिनों,बकरी द्वारा पथार खाने एवं सीता देवी के दो बच्चों को मारने के कारण उपरोक्त अभियुक्तों ने अजय शहनी की हत्या कर चंपारण के गोविंदगंज थाने के गण्डक नदी के किनारे दियारे में फेंक दिया गया था।
दो छोटे छोटे बच्चों को मारपीट कर घायल करने के विरुद्ध पांच व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सलेमपुर गाँव मे मृतक अजय सहनी के पड़ोसन एक महिला द्वारा अजय के हत्या के पूर्व उक्त महिला के दो छोटे छोटे बच्चों को मारपीट कर घायल करने के विरुद्ध पांच व्यक्तियों पर सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई है ।
बताते चले कि सलेमपुर गांव की सीता देवी ने सिधवलिया थाने में दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि केवल अजय शहनी की माँ द्वारा सुखाए पथार को मेरी बकरी ने खा लिया, जिसके कारण उसी के पड़ोसी जयप्रकाश सहनी, अजय सहनी, राज कुमार यादव, ओमप्रकाश सहनी तथा राजेश कुमार द्वारा मार पीट कर घायल कर दिया । जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । जिसके विरुद्ध सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।
सिधवलिया बाजार में सड़क दुर्घटना में लड़की घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिवान जिले के बसन्तपुर थाने के कपरी पुर गाँव की एक लड़की सिधवलिया थाने के सिधवलिया बाजार में सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी । जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है । लड़की का नाम सोनी कुमारी बताया जाता है ।
मारपीट में तीन महिला सहित दस लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट में तीन महिला सहित दस लोग घायल हो गए । जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । बताते चले कि सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेयाँ गांव में जमीनी विवाद के मामले में हुई मारपीट में सन्तोष कुमार , विशुनपुरा बाजार में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में राजेंद्र शर्मा, राजदेव शर्मा, रामपुर गांव में घरेलू झगडे में हुई मारपीट में गायत्री देवी व बीरेंद्र राम , तथा खजुरिया गांव में आपसी झगड़े में हुई मारपीट में चन्द्रावती देवी तथा महम्मदपुर थाने क्षेत्र के माधोपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सुरेंद्र मांझी व फूलकुमारी देवी तथा फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में हरदेव राय घायल हो गए जिनका इलाज पी एच सी सिधवलिया में चल रहा है ।
यह भी पढ़े
आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्व अधिकारी
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर