स्वस्थ्य केंद्र के साथ बूथ स्तर पर नौ जून से कोविंड-19का टीकाकरण होगी शुरू

स्वस्थ्य केंद्र के साथ बूथ स्तर पर नौ जून से कोविंड-19का टीकाकरण होगी शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बीडीओ ने कहा हर हाल में सभी टीका अवश्य लगवाए,कोरोना से बचाव का यही एक मात्र है उपाय

श्रीनारद मीडिया,  मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

नौ जून से तेईस जून तक प्रखण्ड के सभी बूथों पर कोविंड 19 का होगी टीकाकरण,कोविंड 19 का टीकाकरण कार्यक्रम प्रखण्ड में युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है,गांव के लोगो को सत प्रतिशत टिका लगे इसके लिए टिकाकरण  के अग्रिम कार्यक्रम बनाया गया है, इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ बिभु विबेक ने  कहा कि प्रखण्ड में 18 पंचायत है,पंचायत वार सभी बूथों पर एक दिवसीय कैप लगेगा,जहाँ उस बूथ के बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे,क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर बूथ तक लाने की कोशिश करेंगे।सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू होगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी।18 साल व 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया जायेगा।
इस तिथि को निम्न पंचायत के बूथों पर होगी टीकाकरण:-
नौ जून को धर्मपुरजाफर व बसंतपुर बंगला पंचायत के बूथ नम्बर 01 से 10 पर टीकाकरण होगी,वही 10 जून को बसंतपुर बंगला व अमनौर कल्याण के बूथ नम्बर 11 से 20 पर कैम्प लगेगा,11जून को अमनौर कल्याण व अमनौर हरनारायण के बूथ नम्बर 21 से 30 पर टिका लगेगी,12 जून को अमनौर हरनारायण व धरहरा खुद पंचायत के बूथ नम्बर 31 से 40 ,वही 13 जून को  ढोरलाही कैथल व सलखुआ पंचायत के बूथ नम्बर 41 से 50 पर टीकाकरण होगी।वही 14 जून को सलखुआ व शेखपुरा पंचायत के बूथ नम्बर 51 से 60 तक वही 15 जून को शेखपुरा व मनोरपुर झखरी पंचायत के बूथ नम्बर 61 से 70 पर टीकाकरण कैम्प लगेगी।16 जून को मनोरपुर झँखरी व हुस्सेपुर पंचायत के बूथ नम्बर 71 से 80,जबकि 17 जून को रसूलपुर तरवार पंचायत के बूथ नम्बर 81 से 90 पर टिका लगाई जाएगी।18 जून को तरवार व पैग़ा मित्रसेन के बूथ नम्बर 91 से 100 पर वही 19 जून को पैग़मित्र सेन व कोरेया पंचायत के बूथ नम्बर 101 से 110 पर टीकाकरण होगी।20 जून को कोरेया व मदारपुर के 111 से 120 बूथ पर टिका लगाई जाएगी।21 जून को कटसा व रायपुरा पंचायत के बूथ नम्बर 121 से 130 पर वही 22 जून को 131 से 140 रायपुरा व परसा पंचायत में टीकाकरण होगी,23 को परसा पंचायत में ही टीकाकरण होगी।

 

यह भी पढ़े

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई  इंसपेक्टर

Leave a Reply

error: Content is protected !!