बिहार में आजादी के 73 साल बाद भी केंद्रीय मंत्री के इलाके में रोड नहीं, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर निकाली गयी बारात
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के बक्सर से बारात का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Bihar Viral Vidoe) हो रहा है. आम तौर पर दूल्हे ब्याह करने गाड़ी या फिर घोड़ी पर सवार होकर जाते हैं लेकिन इस शादी में दूल्हा न तो घोड़ी पर सवार हुआ और न ही किसी कार या गाड़ी पर. दूल्हे को एक व्यक्ति अपने कंधे पर बिठाकर बारात के लिए घर से निकला. पूरा मामला केंद्रीय मंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के इलाके का है.
बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के नाप पंचायत के पुरैना गांव के इस वीडियो में दूल्हे ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि आजादी के 73 साल बाद भी इस गांव में पक्की सड़क नहीं बन सकी है, नतीजन बारिश होने पर कोई भी इंसान गाड़ी से चाहकर भी नहीं कहीं आ जा नहीं सकता. दूल्हा सीडू ने बताया कि मैंने अपने जन्म से इस गांव में सड़क नहीं देखी है. यही कारण है कि बारिश के बाद कीचड़ और मिट्टी के कारण मुझे ब्याह करने भी किसी के कंधे पर सवार होकर जाना पड़ रहा है.
इस वीडियो में दूल्हा के अलावा घर के लोग और महिलाएं भी कीचड़ वाले रास्ते से ही किसी तरह जाते हुए दिख रहे हैं. गांव के लोग कहते हैं कि पुरैना के लिए पक्की सड़क आज भी सपने जैसा है. बारात लेकर निकले दूल्हे राजा ने बताया कि बारिश से हर बार की तरह इस बार भी गांव की दुर्दशा हो गई है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़े
प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश
आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्व अधिकारी
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर