बड़हरिया में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो जख्मी

बड़हरिया में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लड़कों के साथ मारपीट उन्हें गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की देर शाम की है कि लकड़ी दरगाह के दो युवकों को कुछ लड़कों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि लकड़ी दरगाह के नथुनी साह का पुत्र सत्येन्द्र कुमार और राकेश साह के पुत्र मोहित कुमार को लकड़ी बाजार में सब्जी करने गये,तभी शेख टोली के दर्जनभर लड़कों ने उनके साथ मारपीट कर दिया। एक पक्ष का कहना है कि यह मारपीट सुनियोजित ढंग से की गयी है। बताया जाता है कि मारपीट का सीधा संबंध 5 जून की घटना से है। बताया जाता है कि 5 जून को लकड़ी दरगाह के लखन साह के घर पर बारात आई थी। जयमाला के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने किसी बात को लेकर कहासुनी कर दी

 

और यह विवाद झगड़ा में तब्दील हो गया। हालांकि कुछ सामाजिक लोगों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत करा दिया। लेकिन उसी झगड़ा को लेकर सोमवार की शाम को नथुनी साह के पुत्र सतेंद्र साह 25 वर्ष,वही राकेश शाह का पुत्र मोहित कुमार लकड़ी दरगाह बाजार में सब्जी खरीदने गया था,उसी समय घेरकर करीब 10 ,12 की संख्या में लकड़ी दरगाह के शेख टोला के लड़कों ने घटना का अंजाम दे दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार राय एएसआई राजकुमार कश्यप  और एएसआई मो फारूक अंसारी घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच गये। उन्होंने कुछ सामाजिक कार्यकर्ता के साथ बैठक की और फिर मामले को शांत कराया। हालांकि दूसरे पक्ष के एकाध लड़कों भी हल्की चोटें आयी हैं। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।उन्होंने कहा जो भी इस मामले में संलिप्त होगा,उसके विरुद्ध   उस कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बक्शा नहीं जायेेेगा।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!