डायरेक्टर अमिताभ कुमार के निर्देशन में बड़हरिया में भोजपुरी फिल्म ‘ भाई से भाईगिरी ‘ की शूटिंग हुई शुरु

डायरेक्टर अमिताभ कुमार के निर्देशन में बड़हरिया में भोजपुरी फिल्म ‘ भाई से भाईगिरी ‘ की शूटिंग हुई शुरु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भोजपुरी फिल्म में आंचलिक परिवेश के चित्रण के लिए फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों का रुझान गांवों की ओर होने लगा है। ग्रामीण परिवेश के लिए निर्देशक गांव के खेत-खलिहान और चौपाल का चयन कर फिल्म को मूर्त रुप देने लगे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बड़हरिया प्रखंड की उत्तरी-पश्चिमी पंचायतों में भोजपुरी फ़िल्म ‘भाई से भाईगिरी ‘ की शूटिंग का शुभारंभ किया गया। डायरेक्टर अमिताभ कुमार द्वारा निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इस क्षेत्र के लोगों ने मायानगरी मुम्बई से आये कलाकारों को भरपूर सहयोग दिया।इस फिल्म के निर्माता रामबाबू गुप्ता ( महाकाल गुरु ) हैं, जो फिल्म बारीकियों को समझने में माहिर माने जाते हैं। वहीं इस फिल्म में नायक की भूमिका में अभिनेता फैयाज खान हैं जबकि नायिका की भूमिका अभिनेत्री पूजा दूबे अदा कर रही हैं। वहीं खलनायक की मुख्य भूमिका बालेश्वर सिंह और पंकज सिंह निभा रहे हैं।
फ़िल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार ने बताया कि सुमित पाण्डेय, आर के गोस्वामी, रवि राज, कामिल ठीकेदार, दीपक सिंह राजपूत, राजू खान, गुड्ड राज, मिथिलेश गुप्ता आदि कलाकारों का भी फ़िल्म शूटिंग के दौरान काफ़ी सहयोग प्राप्त हो रहा है। बताया जाता है कि यह भोजपुरी फ़िल्म शिवमाणिक फ़िल्म के बैनर तले पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म सामाजिक और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर फिल्माई जा रही है। डायरेक्टर अमिताभ कुमार ने उम्मीद जाहिर की कि यह भोजपुरी फिल्म के दर्शकों के बीच अच्छा संदेश देने सफल होगी और दर्शकों का मनोरंजन भी होगा।

यह भी पढ़े

प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!