बड़े मंगल पर हुआ भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
हैदरगढ़: ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर क्षेत्र के ग्राम बुढनापुर में ग्रामवासियों के द्वारा तथा बैजनाथ किसान इंटर कालेज, मंगलपुर में प्रबंधक के निर्देश व बी.एड. विभागाध्यक्ष आशुतोष वर्मा की देख रेख में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें कोविड नियमों का पालन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
पिछले सप्ताह कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद विद्यालय की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया गया। प्रसाद वितरण में सेवा दे रहे श्रद्धालुओं ने मास्क के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया। उक्त अवसर पर पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा, मोती लाल मिश्र, दीपक मिश्र, ऋषि पटेल, राजेन्द्र यादव, दुर्गेश मिश्र, अनुज पाण्डेय, कुलदीप मिश्र, पुनीत पाण्डेय, दीपू पाल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट