जबरन पुलिस ने किसान के खेत से तोड़वा लिया आम,जांच का आदेश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के चौकीदारों ने बिनोद मटिहनियां में किसान सुदामा तिवारी के बगीचे से आम तुड़वा लिया. किसान जब पूछने गये, तो चौकीदारों ने कहा कि थानेदार के आदेश पर आम तुड़वा रहे हैं. किसान के मना करने पर भी नहीं मानें और आम को तुड़वाते रहे. चौकीदारों के इस कार्य से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
किसान आम तोड़ने का वीडियो बनाकर एक बोरा आम लेकर पुलिस कप्तान आनंद कुमार के पास पहुंच गया. किसान सुदामा तिवारी ने कहा कि चौकीदार शिवजी यादव और हरेश यादव पांच-सात अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और बगीचा से आम तुड़वाने लगे. आम तोड़ने का कुछ दृश्य वीडियो में कैद है.
एसपी ने वीडियो को देखने के बाद इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस का उत्पीड़न इलाके के प्रबुद्ध लोगों पर बढ़ता जा रहा है. वहीं घटना के बाद से अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते आ रहे हैं.
बिहार के बाजार में आम का आवक शुरू- बताते चलें कि बिहार के बाजारों में आम का आवक शुरू हो गया है. राजधानी पटना में आम की होम डिलीवरी भी शुरू की गई है. लोग जर्दालू सहित कई आमों को होम डिलीवरी से खरीद सकते हैं.हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सब्जी और फल मंडी फलों की दुकानों में इन दिनों कई किस्म के आम सजे दिखाई दे रहे हैं। शहर में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों ने आम की नई फसल की आवक हो रही है। गर्मी के दिनों में फलों का राजा आम लोगों को खूब भा रहा है। बाजार में आम के दाम भी बढ़े हुए हैं।
जिससे यह आम लोगों की पहुंच से दूर है। लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में आम की कीमत में गिरावट आएगी। फल व्यापारी ने बताया कि पिछले दस दिन से मंडी में आम की आवक बढ़ गई है। इन दिन बाजार में आम 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में आम की आवक बढ़ जाने पर आम के दाम में कमी आएगी। आवक बढ़ने के साथ ही आम के दाम में और अधिक कमी होने की संभावना है। इन दिनों फल की दुकानों में नजर आने वाले ज्यादातर आम की आवक प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से हो रही है।
ये भी पढ़े…
- पंचायत के अवधि विस्तार मामले को सरकार के समक्ष रखने की छूट
- गोपालगंज: मिनहाजुद्दीन ने बीपीएससी परीक्षा में 293 रैंक लाकर अपने माँ-बाप का नाम किया रौशन
- गोरेयाकोठी विधायक ने की 5 सड़कों का किया शिलान्यास
- चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
- फर्जी जमाबंदी से रजिस्ट्री कराकर अबैध कब्जा जमाया