तेलिया में एक घर से लाखों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सोमवार की रात्रि ओपी थाना क्षेत्र के तेलिया गांव में भूल्टुन राय के घर में चोरों ने घर मे घुसकर लाखों की चोरी की । मालूम होकि रविवार की रात्रि पीड़ित परिवार के घर मे डिलीवरी को लेकर घर की औरतें मरीज के साथ नवीगंज हॉस्पिटल गई थी ! घर में बुड्ढे भूल्टुन राय एवं उनकी पत्नी थी! नवीगंज गोपालपुर पथ पर अवस्थित तेलीया निवासी भूल्टुन राय के घर के पीछे से चोरों ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के द्वारा आंगन में उतर गए! सभी घरों मे बारी बारी से प्रवेश करके घर के कीमती वस्तुओं कपड़ा गहने एवं नगद लेकर आराम से चले गए! घर के दक्षिण अवस्थित चवर मैं सभी पेटीयो को तोड़कर कपड़े निकाल लिए गहने के खाली डिब्बे छोड़ सभी गहने लेकर चले गए! रात में ही भूल्टुन राय की नींद खुली तो दरवाजा खुला देखकर चिल्लाते हुए अंदर गए! उनके शोर को सुनकर अगल-बगल के भी लोग इकट्ठे हो गए! देखा कि घर के सभी सामान गायब है! इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा ओपी थाना को दी गई! चोरी की घटना को सुन अस्पताल से भी मरीज को छोड़ औरतें घर पर आ गई! गायब गहनो एवं कपड़ों को देखकर सभी औरतें चिल्लाने लगी! सूचना प्राप्त होते हैं ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने घटनास्थल पर स अ नि हाजरा को भेजा! पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर के पीछे चवर में कइ टूटे हुए पेटीओ को बरामद किया
प्रभारी सूरज कुमार ने बतायाकि एभी आवेदन प्राप्त
नही हुआ है, आवेदन आने पर कानूनी करवाई
की जाएगी ।
यह भी पढ़े
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट