गोरेयाकोठी विधायक ने की 5 सड़कों का किया शिलान्यास
3 करोड़ 69 लाख 81 हजार की लागत से बसंतपुर व लकड़ी नबीगंज में बनेगी 5 सड़के : देवेशकांत
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
ग्रामीण कार्य विभाग शीर्ष 3054 मरम्मती मद (नई अनुरक्षण नीति 2018 )योजना अंतर्गत मंगलवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली B T रोड से हरियामा , PWD बसंतपुर रोड से बलथरा , बलथरा राजापुर भाया सेन्दुरखा तक कुल 10 किलोमीटर तीन सड़को का 2 करोड़ 35 लाख 81 हजार की लागत से बनने वाली एवं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत नबीगंज से लछुआ एवं LO46 से मुसेहरी जाने वाली पथ तक दो सड़को का कुल 2.93 किलोमीटर तक 2 करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाली का शिलान्यास गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया l विधायक श्री सिंह ने कहाँ कि क्षेत्र की जनता मेरी भगवान है, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है l जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जनता ने मुझे चुना है उसपर कभी आँच आने नही आने दूंगा l क्षेत्र की बची हुई सारी सड़को का कायाकल्प कर दूंगा l जनता का सेवक हूँ सेवक के रूप में कार्य करूंगा l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री रंजीत प्रसाद,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिह,कनीय अभियंता मनीष कुमार ओझा ,कनीय अभियंता अजीत कुमार, मुखिया पति संजीव सिह ,रामेश्वर माँझी,अशोक प्रसाद,श्री राम सिह,गौतम सिह ,नवल सिह,राजीव कुमार सिह, कमलदेव राय,अखिलेश पांडेय,शिवजी प्रसाद,जनार्दन प्रसाद, ब्रजेश सिह,त्रिभुवन सिह,जनार्दन प्रसाद,नागेंद्र पंडित बिनोद प्रसाद,उपेंद्र प्रसाद ,शंभूनाथ सिह,सुनिल सिह,डा़ वशिष्ठ सिह,मनोज पांडेय , सत्येंद्र सिह, मृत्युजय सिह, यशवंत सिह,मूंगालाल चौधरी,सुनीता देवी,अरुण महतो ,शिव कुमार कुशवाहा,मंगल महतो,नागेंद्र यादव,मुकुल रंजीत,राजेश्वर शाह, मुकेश कुमार ,कृष्णदेव प्रसाद चंदन प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट