भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष  ने कोरोना महामारी से  मृत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया

भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष  ने कोरोना महामारी से  मृत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भाजयुमो चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव ने बताया की कोरोना के दुसरी लहर में संसदीय क्षेत्र सीवान के बहुत परिवार के सदस्य कोरोना महामारी से ग्रसित होकर देहांत के बाद सभी परिजनों से मिलकर गहरी सवेंदना व्यक्त की। लॉकडाऊन नियम और सामाजिक दूरी तहत हम खुद गले की तकलीफ़ व बुखार से पिछले तीन सप्ताह से क्षेत्र मे नहीं जा पा रहे थें।

इस क्रम हैप्पी यादव दरौली विधानसभा के ग्राम जिजौर निवासी अभिषेक त्रिपाठी जी के यहां उनके परिवार का कुशलक्षेम की जानकारी ली,फिर ग्राम तियायँ निवासी कथावाचक,स्वभाव के धनी स्व.बमजी के निधन के बाद उनकें परिजनों से मिलकर,उनकीं दु:ख भरी बाते सुनकर आंखों से आँसू निकल गये। ग्राम पचवेनिया मठिया निवासी सह भाजपा नेता स्व.चंद्रभूषण भारती उर्फ नन्हे बाबा की निधन पर परिजनों से मिलकर अपनी तरफ से गहरी सवेंदना व्यक्त की। ग्राम डरैली मठिया निवासी एवं पूर्व मुखिया श्री पहाड़ी चौधरी जी के यहां पिछले महीनें पूरे परिवार के कोरोना ग्रसित व एक सदस्य की देहांत के बाद गहरी सवेंदना व्यक्त की। ग्राम सरहरवा मठिया निवासी कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता स्व.कृष्णमोहन गिरी जी के श्राद्ध कर्म मे पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दरौली के निवासी सह भारतीय जवान स्व.बच्चा सिंह जी के निधन पर उनके पिताजी श्री मुन्ना सिंह जी से मिलकर गहरी सवेंदना व्यक्त की। ग्राम बलऊ मे भाजयुमो जिला मंत्री धुरेन्द्र यादव जी के क्लीनिक पर मुलाक़ात कर कुशलक्षेम की जानकारी ली।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने आगे कहा कि दरौली विधानसभा के दर्जनों गांव मे जनता के दु:ख मे शामिल होने के बीच ग्राम हरनाटर निवासी रूदल यादव जी से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम की जानकारी ली। ग्राम पतार निवासी सह युवा जिलाध्यक्ष भाई राकेश सिंह पटेल जी से मिलकर राजनीति चर्चा हुई। हैप्पी यादव ने जिरादेई के पूर्व विधायक पति सह वरिष्ठ भाजपा नेता स्व.रामाकांत प्रसाद ने निधन और सीवान शहर के रामदेव नगर भाजपा वरिष्ठ नेता स्व.वाल्मीकि प्रसाद यादव जी और सीवान विधानसभा के ग्राम भादा निवासी सह डीलर अमर यादव के सड़क दुर्घटना मे निधन के बाद सभी परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

हैप्पी यादव क्षेत्रभम्रण दौरान दु:ख मे शामिल होकर परिवार सदस्य की भांति उनके दु:ख कम करने का प्रयास कर रहा था,परन्तु सभी परिवार के दु:ख भरी आपबीती सुनकर आंख मे आँसू रूक नहीं रहा था और जनप्रतिनिधि हीन क्षेत्र महसूस हुआ। क्या लिखूं, मेरी समझ मे शब्द ही नहीं आ रहा है,ना ही दोष किसको दूँ,खुद को,की सरकार को,या सांसद,विधायक को बिल्कुल बोलने मे असमर्थ हूँ। ईश्वर से सभी दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया और बिहार सरकार के तरफ से आपदा विभाग से आर्थिक सहयोग राशि के हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढ़े

चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर

बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.

मदारपुर के मुन्‍ना हत्‍याकांड में  पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल 

जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट

बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें

सीवान फतेहपुर के आदित्‍य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी

लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!