बिहार के 8.61 करोड़ गरीबों को 11,830 करोड़ का नवम्बर तक मिलेगा 31.15 लाख मे. टन अनाज- सुशील मोदी
* इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को प्रति माह 188.68 रु. लागत मूल्य का 5 किलो खाद्यान्न मात्र 13 रु. में मिलता रहेगा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बिहार के 8.61 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक 11,830 करोड़ का 31.15 लाख मे. टन अनाज मुफ्त मिलेगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो खाद्यान्न (3 रु.किलो की दर से चावल और 2 रु.किलो गेहूं) जिसका लागत मूल्य 188.68 रु. होता है, गरीबों को मात्र 13 रु. में प्रति माह मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को मई से लेकर नवम्बर तक के 7 महीने में 90 हजार करोड़ का खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पहले 2 महीने मई और जून के लिए मुफ्त खाद्यान्न योजना की घोषणा की थी मगर अब उसे विस्तारित करते हुए दीपावली यानी नवम्बर तक कर दिया गया है।
विगत वर्ष भी कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के समय जब लोगों के काम-धंधे बन्द थे,तब एनडीए की डबल इंजन सरकार ने देश के 80 और बिहार के 9 करोड़ गरीबों को 40 किलो अनाज मुफ्त में दिया ताकि कोई भूखे न सोये।
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट