सीवान के पचरुखी में दो स्थानों पर अनियंत्रित गाड़ी पलटी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थानाक्षेत्र के छपरा सिवान एनएच 531 पर पचरुखी बायपास से कुछ पहले महमदपुर के पास छपरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क से उतर कर पलट गई। जिससे गाड़ी में बैठे आफताब आलम और भरत कुमार एकमा निवासी घायल हो गए। गाड़ी पलटने की सूचना स्थानीय पचरुखी थाना को ग्रामीणों द्वारा दी गई,सूचना मिलते ही पचरुखी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को पीएचसी पचरुखी इलाज के लिए भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिवान रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस बल द्वारा पलटी गाड़ी को सीधा करवा कर थाने ले आएं। वहीं दूसरी घटना थानाक्षेत्र के हरदिया मोड़ पर सिवान महाराजगंज मुख्य पथ पर हुआ जिसमें महाराजगंज की तरफ से आ रही एक कैश वाहन सिवान के तरफ से एक स्कूटी सवार को बचाने में सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। जिसमें स्कूटी सवार सुशांत कुमार उपाध्याय निवासी बाल बंगरा महाराजगंज निवासी जो डिस्ट्रिक जज के स्टेनो है डयूटी पूरी कर अपने घर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया ठोकर मार खुद भी पलट गई।घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पचरुखी थाना पुलिस और सराय थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट