विधुत विभाग की लापरवाही की सजा भुगत रहे है ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया मकनपुर सादिकपुर बलुआ टोला पोखरैरा गांव के हजारों ग्रामीण विद्युत विभाग की घोर लापरवाही थे भीषण गर्मी में बिजली की कमी से नारकीय जीवन जीने को विवश है ज्ञात हो कि पहले यह कभी गांव पचरुखी ग्रिड के तरवारा फीडर से जुड़े हुए थे लगभग 2 माह पूर्व तरवारा फीडर पेट काटकर तरवारा फीडर से काटकर धुआंधार फीडर में जोड़ दिया गया जिसके बाद 3 गांव में बिजली की समस्या उत्पन्न हुई कभी-कभी तो ऐसा होता है कि इन गांवों में रात को 10:00 बजे की गई बिजली 8:09 बजे तक आती है पिछले 3 दिनों से बिजली की आंख मिचौली से इन समस्त गांव के ग्रामीण परेशान हैं और विद्युत विभाग के कर्मी चयन की बांसुरी बजा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि पचरुखी जी से कई बार इसकी शिकायत की गई पर वहां कोई न कोई बहाना बनाकर अगले कुछ दिनों में इसे ठीक करने का वादा करते हैं गम्हरिया के ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगले एक-दो दिनों में हमें पूर्व की तरह तरवारा से डरते नहीं जोड़ा गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन होगा।
हुसैनगंज:पूर्वी हरिहांस पंचायत के खोदाई बारी गांव में
पिछले दिनों ट्रांसफार्मर जल गया था।जो रिपेयर के कारण दो फेज़ चालू किया गया जिसके कारण 300 कंज्यूमर लो वोल्टेज में बिजली जलाने को मजबूर है।ग्रामीण दो सप्ताह से बिजली की लो वोल्टेज से परेशान है हालांकि इसी ट्रांसफार्मर से वार्ड नं 1 एवम 3 में नलजल भी संचालित होता है जो पूरी तरह बाधित है सूचना के बाद भी अधिकारी एवम जन प्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नही उठाया गया, इस भीषण गर्मी में बड़ी समस्या है पर कोई सुनने वाला नही है पिछले दो वर्ष पूर्व ही नया ट्रांसफार्मर लगा था। ये भी जल गया जर्जर कंडिशन में रिपेयर में दो फेज़ ही चल रहा है जिसमे हमेशा लोव वोल्टेज रहता है। सिंगल ट्रांसफार्मर है 300 से ऊपर उपभोक्ता बिजली जलाते हैं, ओवर लोड होने के कारण प्रति वर्ष ऐसा समस्या आता है।ज्याउद्दीनअली,शरफुउद्दीन,आलमगीर मियां,हुसैन,तनवीर,मोनू,
नाज़िम,हमराज़,राजदूत,साबिर अली,सोनू अली नौशाद मिस्त्री,हाशमी मियां,टुन्ना अली,अजीमुद्दीन,अमजद अली, आदि प्रदर्शन में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट