कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने को लेकर बीडीओ गंभीर

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने को लेकर बीडीओ गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महाटीकाकरण को ले की बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के सभी 17 पंचायतों में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा गंभीर हैं। मंगलवार को बीडीओ ने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर प्रखण्ड में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी किया । बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, सीडीपीओ शशी कुमारी समेत आधा दर्जन विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने बैठक में 9 जून से विशेष महा टीकाकरण अभियान पंचायत व गांव स्तर पर चलाने का निर्देश जिलाधिकारी सारण के द्वारा दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि महा अभियान चलाकर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में प्रतिदिन दो पंचायत या अन्य निर्धारित स्थल पर वैसे नागरिकों,जिनकी उम्र 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक है को टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। जो 9 जून से शुरू की जाएगी।बीडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को टीकाकरण हेतु निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया ताकि लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता का प्रसार हो और फलस्वरूप निर्धारित तिथि को टीकाकरण हेतु लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो पाये। कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र हथियार है वैक्सीन। मैंने लिया है,आप भी लें। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखण्ड वासियो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों खुराक लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैक्सिंग पूरी तरह सुरक्षित है।वहीं इस वायरस से बचने का एकमात्र हथियार वैक्सीन ही है, उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी वैक्सीन ले चुके हैं।उन्होंने प्रखण्ड वासियों से 9 जून से शुरू हो रहे महा टीकाकरण अभियान में चयनित तारीख को पंचायत के हर बूथ केंद्र पर पहुंचकर टीका लेने हेतु अपील किया।

यह भी पढ़े

धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…

Leave a Reply

error: Content is protected !!