वैक्सिनेशन के लिए अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड में टीका करण को लेकर लोगो मे रुझान पैदा करने के महाअभियान के पहले दिन बुधवार को मशरक के चांद कुदरिया एवं कर्णकुदरिया पंचायत के गाँव मे कीचड़ भरे पगडंडियों पर निकले वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिपाठी,बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी अनन्त नारायण कश्यप सहित एक दर्जन स्वस्थकर्मी ।शाम 4 बजे तक घर घर घूमने के बाद भी लोग वैकसिनेशन के लिए नही निकल पाए।
जबकि सुबह 8 बजे की जगह 11 बजे शुरू हए गुरुकुल उच्च विद्यालय हरपुरजान में महज 20 लोग ही वैक्सिन ले पाए । जिससे प्रशासनिक हल्के में मायूसी दिखी। इधर मशरक मुख्यालय के उच्च विद्यालय मशरक में शुरू हए शिक्षकों के वैक्सिनेशन में पहले दिन 89 शिक्षकों का टीकाकरण किया गया जिसमें हेल्थ मैनेजर परवेज रजा यूनिसेफ के मोनिटर कुमुद रंजन, प्रियांशु प्रकाश , अरुण कुमार पाठक सहित अन्य थे ।
यह भी पढ़े
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…