चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुआई में बड़े बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 चोर को दो चोरी के बाइक संग गिरफ्तार किया। मशरक के चैनपुर में मुख्य मार्ग पर खदेड़कर पकड़ा गया युवक दिपू कुमार पिता शत्रुघ्न रावत , ग्राम विक्रमपुर थाना मढौरा, नीरज कुमार पिता मोहन राउत, ग्राम विशुनपुरा, थाना मढौरा,को गिरफ्तार कर थाना लाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे लोग बाइक चोरी कर सौरभ कुमार पिता अनिल कुमार यादव , इन्द्रजीत कुमार पिता जयप्रकाश शर्मा, ग्राम ढोलाही थाना को पहुँचा देते है । जिसके एवज में प्रति बाइक 7 हजार रुपया मिलता है । उसके बाद झारखंड में बी फार्मा की पढ़ाई करने वाला सौरभ एवं इंद्रजीत बाइक दूसरे जिला के अलावे झारखंड एवं अन्य जगह भेजते है । गिरफ्तार दोनो ने छपरा शहर , ग्रामीण क्षेत्र के अलावे हाजीपुर , मुज्जफरपुर से बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी जिसके लिए कई बार जेल जा चूके है । पुलिस उनके साथ लेकर अन्य अभियुक्त की छापेमारी को निकली तो तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी के पास दो युवक बाइक लेकर खड़े मिले जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किए लेकिन खदेड़कर पकड़ा गया । उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक लेकर खैरा थाना के सौरभ को देते है । थानाध्यक्ष ने दो बाइक तीन मोबाइल के संग 4 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देकर एसएच 73 पर ही मौके पर 5 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई स्थानीय ग्रामीणों के सामने कर मशरक लाया । मशरक थाना से बुधवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

यह भी पढ़े

वैक्सिनेशन के लिए अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…

Leave a Reply

error: Content is protected !!