नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई

नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक प्रखंड मुख्यालय में नगर पंचायत की सुविधा बुधवार से शुरू करने के आदेश मिलते ही दोपहर में बाजार क्षेत्र में सड़कों की सफाई शुरू कर दी गई जिससे लोगों में खुशी देखी गई। जिलाधिकारी सारण ने नगर पंचायत की सारी सेवाएं आज से ही शुरू करने का आदेश जारी किया था। जिसके लिए मशरक नगर पंचायत को मढ़ौरा नगर पंचायत से सम्बद्ध कर दिया।वही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पप्पू कुमार को नगर पंचायत प्रयवेक्षक के रूप में चयन कर दिया। मौके पर मढ़ौरा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पप्पू कुमार ने नगर पंचायत कार्यालय के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान भवन का चयन कर जिलाधिकारी को भेज दी। वही आपकों बता दें कि नगर पंचायत में मशरक पूर्वी पंचायत का दक्षिण टोला , विदेशी टोला , पूरब टोला , मोगलहिया , पूरब सरेह , मशरक सतीवार तीर , मशरक तख्त गांव, मुसहर टोली के अलावे मशरक पश्चिमी पंचायत का बड़हिया टोला, मशरक गोला , स्टेशन रोड ,कुशवाहा टोला , गोपालबारी, शास्त्री टोला , बेनछपरा, पश्चिम टोला , सियरभूका , रामघाट सहित अन्य टोला की 30 हजार से अधिक की आबादी नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल की गई है। नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से इस क्षेत्र के लोगों को स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, मशीनों के माध्यम से गांवों की साफ सफाई, पार्क व सामुदायिक सुविधाएं दी जा सकेंगी। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाली बड़ी आबादी को शहरी सुविधाएं मिलेंगी। इससे मशरक का समुचित विकास के साथ मशरक विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

 

यह भी पढ़े

धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…

Leave a Reply

error: Content is protected !!