प्रेम-प्रसंग में युवक को चाकू मार घायल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज , तीन गए जेल
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के कुमकुमपुर व बगहीं गांव की सीमा पर अवस्थित एक मुर्गी फॉर्म के समीप सोमवार की रात खोड़ीपाकर के संजय चौधरी के पुत्र चंदन कुमार को प्रेम-प्रसंग के मामले में चाकू से गोदकर अधमरे अवस्था मे सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया था । घायल चंदन कुमार को बसंतपुर पीएचसी व सिवान सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद गोरखपुर में इलाज परिजन करा रहे है।मंगलवार की देर शाम बसंतपुर थाना के एएसआई राजेश कुमार सिंह गोरखपुर के मानसी हॉस्पिटल पहुंचे व घायल युवक के मां संजू देवी का फर्द बयान दर्ज किया । घायल की मां के फर्द बयान पर बसंतपुर थाना में कांड संख्या 231/ 21 दर्ज की गई है । जिसमे कहा गया है कि मेरा लड़का चंदन कुमार का बगल के गांव कुमकुमपुर के मनोज साह की बेटी से पढ़ाई के दौरान दोस्ती हो गई थी । मेरे लड़के व उक्त लड़की से कभी-कभी मोबाइल पर बात भी होती थी । जिसको लेकर कुमकुमपुर के मनोज साह , चंदन साह व अमित साह एक सप्ताह पूर्व मेरे घर आ कर धमकी दिए कि मेरी लड़की से बात करता है , तुमको जान से मार देंगे । उसके बाद सोमवार की रात 8.30 बजे मेरा लड़का चंदन कुमार खोड़ीपाकर बाजार पर मच्छर मारने वाला अगरबत्ती लाने गया । रात 10 बजे तक घर नही लौटने पर उसको खोजते हुए हमलोग खोड़ीपाकर बाजार गए । जहां कुछ लोगों ने बताया कि आपका लड़का 3 -4 लोगो के साथ कुमकुमपुर की ओर गया है । तब उसको ढूंढते हुए कुमकुमपुर मोड़ पर गए तो मेरे लड़के का चप्पल दिखाई दिया । अगल-बगल ढूंढने पर बगहीं के गुड्डू सहनी के निर्माणाधीन घर के बगल में मेरा लड़का खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी बाइक भी बगल के झाड़ी में गिरी हुई थी । उसके बाद घायल लड़के चंदन को बसंतपुर पीएचसी लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया गया ।
बसंतपुर में120 जांच में एक- पॉजिटिव मिला
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
बुधवार को एंटीजन किट से 120 लोगो
की जांच की गई, जिसमे एक पॉजिटिव मिला ।
आरटीपीसीआर के लिय 55 सैम्पल लिया गया
और 303 लोगो को वैक्सीन का टिक्का
लगाया गया ।
यह भी पढ़े
कल लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए बिहार में क्या होगा इसका असर
चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी
नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई
चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…