मशरक पीएचसी में 6 महीने से एक्स-रे सेवा ठप्प,मरीज परेशान

मशरक पीएचसी में 6 महीने से एक्स-रे सेवा ठप्प,मरीज परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार सरकार एक तरफ गरीब लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण स्तर तक के पीएचसी में चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी और संसाधन उपलब्ध करा रही हैं पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नकारात्मक सोच से मशरक पीएचसी में पिछले 6 महीने से एक्सरे सुविधा बंद पड़ी है जिससे पीएचसी में आएं मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मरीजों को एक्सरे बाहर कराना पड़ता है। सरकार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है, तो दूसरी तरफ डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने के नाम पर पुराने एक्स- रे मशीन को रद्दी में फेक दिया गया और नये डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने में महीनों लगाएं जा रहें हैं वही मशीन लगे नही कि कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है। पीएचसी पदाधिकारी के मामूली लापरवाही के अभाव में एक्सरे जैसी सुविधा बंद है। मरीज तो पहुंच रहे हैं, चिकित्सकों द्वारा उन्हें एक्सरे लिखा जा रहा है, लेकिन पीएचसी में निशुल्क एक्सरे सुविधा बंद होने के कारण वे निजी एक्सरे संचालकों के यहां जाकर अपना एक्सरे कराने को मजबूर हैं। जहां एक्सरे का तीन सौ रुपये लिया जाता है।पीएचसी में प्रतिदिन 15 से 20 एक्सरे कराने मरीज पहुंचते हैं।मरीजों को यह परेशानी 6 महीने से ही है। इसका खामियाजा गरीब व मजदूर मरीजों को भोगना पड़ता है। कई मरीज कर्ज लेकर निजी एक्स-रे सेंटर में कराते हैं। उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन बताते हैं कि यह पीएचसी ग्रामीण इलाके में हैं यहा चार जिलों की सीमा मिलती है ग्रामीण इलाका होने से गरीब तबके के लोग सरकारी अस्पताल पर ही निर्भर है एक्स-रे मशीन नही रहने से गरीब तबके के लोग परेशान हैं अस्पताल के डॉक्टर पुर्जा पर एक्स-रे के लिए लिखते हैं। मगर, मरीज पैसे के अभाव में एक्स-रे नही कराकर सीधे घर की ओर रवाना हो जाते हैं। बताया जाता है कि गरीब मजदूर वर्ग के मरीज पैसे के अभाव में खुले बाजार से एक्सरे कराने में सक्षम नही हो पाते हैं। इस कारण वैसे मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और जदयू महासचिव गौतम सिंह ने पीएचसी में अविलंब एक्स-रे मशीन चालू कराने की मांग जिलाधिकारी सारण से की हैं।

 

यह भी पढ़े

कल लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए बिहार में क्या होगा इसका असर

चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी

नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई

चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार

धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…

Leave a Reply

error: Content is protected !!