11 हजार वोल्ट का तार टूटने से बढ़ी खतरे की आशंका

11 हजार वोल्ट का तार टूटने से बढ़ी खतरे की आशंका
* बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुनते हैं ग्रामीणों की
* बड़े हादसे की आशंका से खौफजदा हैं ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर पंचायत के रानीपुर गांव के गैस एजेंसी के बगल में बुधवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया। तार टूटने से ग्रामीण खौफजदा हो गये हैं कि कोई ग्रामीण इसकी चपेट में आकर मौत का शिकार न हो जाय। ग्रामीणों का मानना है कि यह 11 हजार वोल्ट का टूटा हुआ बिजली का तार बहुत बड़े हादसे का सबब बन सकता है। दुखद तथ्य यह है कि जर्जर हो चुके तार को बदलने और गिरने के कगार पर खड़े पोल को दुरुस्त करने को लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आवेदन देकर फरियाद कर चुके हैं। ग्रामीण चाहते है कि जमीन के नजदीक आ चुके जर्जर तार और पोल को टाइट करा दिया जाय।लेकिन बिजली कंपनी के आला अफसरों से लेकर बड़हरिया के जेई तक इनकी फिरयाद सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो महीने से ज्यादा हो गया बिजली का तार जमीन से दो फीट की दूरी पर पोल से लटक रहे 11 हजार वोल्ट के तार टाइट कर दिया जाय और पोल को सीधा कर दिया जाय। ताकि विद्युत आपूर्ति के साथ ही खतरनाक बन चुके इन तार-पोल से लोगों को निजात मिल सके। बताया जाता है कि मंगलवार कि रात मे आयी तेज आंधी  से यह तार  टूट गया और पोल भी गिरने गिरने हुआ है। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों की भारी लापरवाही के कारण आज तक न पोल टाइट हुआ और न तार ही टाइट हो सका।इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली का टूटा तार और गिरने के कगार पर पहुंच चुका तार रानीपुर गांव में कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है और लोग इसका शिकार हो सकते हैं। इस संबंध में बड़हरिया जेई से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई। लेकिन जेई ने फोन रिसीव नहीं किया। अब देखना बाकी है कि बिजली कंपनी कब तक इस पोल और तार को टाइट करती है और टूटे हुए तार को जोड़ती है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

यह भी पढ़े

कोरोना ने सिखाया साइकिल का उत्सव जारी रहना चाहिए.

दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर बेटे ने खोया आपा और फिर…

बिहार में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, तीव्र वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी.

बिहार में गेहूं खरीद का आठ साल का रिकॉर्ड टूटा, अभी एक सप्ताह होगी खरीद.

Leave a Reply

error: Content is protected !!