किसान आंदोलन में आई बंगाल की लड़की से रेप का आरोपी अनिल मलिक गिरफ्तार 

किसान आंदोलन में आई बंगाल की लड़की से रेप का आरोपी अनिल मलिक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी अनिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने भिवानी से अनिल मलिक को गिरफ्तार किया. अनिल मलिक पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. अभी इस केस में आरोपी अनूप चनौत और अंकुर सांगवान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

युवती से दुष्कर्म मामले में 20 से ज्यादा किसान और किसान नेताओ से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. बताया जा रहा है कि युवती, पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में भाग लेने आई थी. इस दौरान युवती से गैंगरेप करने का आरोप है. दुष्कर्म के बाद कोरोना के चलते युवती की मौत हो गई थी. युवती के पिता ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया था.

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की एक लड़की टिकरी बॉर्डर पर आई थी. आरोप है कि उसके साथ 30 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर गैंगरेप किया गया. इसके बाद युवती कोरोना संक्रमित हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इस मामले में युवती के पिता ने हरियाणा पुलिस में अनिल मलिक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया था. मामले का खुलासा होने पर संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं ने युवती के साथ न्याय के लिए खड़े होने का दावा किया था. पुलिस ने आरोपी अनिल मलिक पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. बुधवार को आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया गया.

इस केस में पुलिस को अभी दो आरोपियों की और तलाश है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार अनिल मलिक से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि युवती के साथ गैंगरेप किसने-किसने किया और वह यहां किसके बुलाने पर आई थी.

यह भी पढ़े

ISIS  आतंकी ने कोर्ट में कहा- तिहाड़ जेल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर किया गया मजबूर

नियुक्त शिक्षकों के अधिसूचित स्‍थानांतरण नियमावली में  है व्‍याप्‍त त्रूटियां : विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय

भगवान ऐसी बेटी सभी को दें-राम आशीष शर्मा

11 हजार वोल्ट का तार टूटने से बढ़ी खतरे की आशंका

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध होगी मलेरिया जांच की सुविधा

कोरोना ने सिखाया साइकिल का उत्सव जारी रहना चाहिए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!