धान का बीज लेने के लिए उमड़ा किसानों का भीड़
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड मुख्यालय में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को धान का बीज लेने के लिए किसान उमड़ पड़ी। बीज लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज गांव से किसान बीज लेने के लिए पहुचे थे। लेकिन अव्यवस्था के कारण कुछ समय के लिए ई- किसान भवन के परिसर में किसानों व कर्मियों के बीच तू- तू, मैं- मैं की नौबत आ गई। दूर-दराज से आए किसान पंकज कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत ठाकुर, विकेश कुमार आदि ने बताया कि वे लोग 15 दिनों धान का बीज लेने के लिए आ रहे हैं। लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर बीज का वितरण नहीं किया जा रहा है। जबकि वे लोग किसान सलाहकर से बीज लेने के लिए ऑनलाइन फार्म भर कर सत्यापित कराकर आए हुए थे। लेकिन यहां आने पर सर्वर स्लो होने का बहाना बनाकर बीज नहीं दिया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा किसानों के बीच खरीफ फसल के लिए मुख्यमंत्री धान व अरहर का बीज वितरण कार्यक्रम के तहत प्रति किसान 06 किलो बीज वितरण करना है। इसमें प्रति राजस्व गांव में पांच किसान को बीज देना है। इसके लिए किसान को 06 किलो बीज 26 रुपया का भुगतान कर प्राप्त करना है। मुख्यमंत्री अरहर बीज 208 किलो प्राप्त हुआ है।जिसमे प्रति पंचायत के लिए 10 किलो है। प्रति किसान को 12 रूपये किलो की दर से दो किलो वितरण करना है। इन योजनाओं के तहत पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वितरण करना है। इसके कारण बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई। वहीं एकीकृत बीज ग्राम योजना के तहत एक चयनित गांव को 96 किलो अरहर का बीज देना है। इसके लिए किसान को 60 रुपये प्रति किलो की दर से वितरण करना है। बीएओ विनय कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज ओर बीज का वितरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता की बेटी से हैवानियत, बलात्कार कर आंखें निकाली और फिर शव को पेड़ से लटकाया
जयमाला स्टेज पर इंतजार करते रह गया दूल्हा, उधर दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ और फिर.
जयमाला के बाद अचानक ‘गायब’ हुआ दूल्हा, दुल्हन ने संग आए बाराती से रचाई शादी
मौत से पहले युवती ने प्रेमी को भेजी सेल्फी, लिखा- नहर के किनारे खड़ी हूं, बचाना चाहते हो तो बचा लो..
10 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल में गैंगरेप, 5 आरोपी नाबालिग, एक गिरफ्तार
किसान आंदोलन में आई बंगाल की लड़की से रेप का आरोपी अनिल मलिक गिरफ्तार