विशेष कैम्प के दूसरे दिन 136 लोगों को टीके लगाए गए
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों एवं उनके परिवार वालों के 18 अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष कैम्प के दूसरे दिन गुरुवार को 136 लोगों ने टीके लिए। इसमें उत्क्रमित मिडिल स्कूल बनसोही कन्या में आयोजित विशेष कैम्प में 58 तथा उत्क्रमित मिडिल स्कूल माघर में 78 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। इसमें शिक्षकों की अपेक्षा उनके परिवार वालों की संख्या अधिक बताई जाती है। सर्वर के सही ढंग से काम नहीं करने के कारण बनसोही में देर से टीकाकरण शुरू हुआ। इस प्रकार दो दिनों के विशेष कैम्प में 276 लोगों ने टीके लिए। पहले दिन विशेष कैम्प में 140 लोगों ने टीके लिए थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में कुल 560 लोगों को टीके लगाए गए।
प्रखंड स्तरीय टीकाकरण केन्द्र प्राइमरी स्कूल सोन्धानी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलमलिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र महम्मदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिरजुमला, उप स्वास्थ्य केन्द्र मोरा व उप स्वास्थ्य केन्द्र अरुआं में टीकाकरण किया गया। टीकाकरण एक्सप्रेस से खेढ़वां पंचायत के प्राइमरी स्कूल रामपुर व बनसोही पंचायत के उत्क्रमित मिडिल स्कूल मुड़ा कन्या में टीकाकरण किया गया। सीएचसी में एंटीजेन किट से 48 लोगों के कोरोना की जांच की गई। इसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता की बेटी से हैवानियत, बलात्कार कर आंखें निकाली और फिर शव को पेड़ से लटकाया
जयमाला स्टेज पर इंतजार करते रह गया दूल्हा, उधर दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ और फिर.
जयमाला के बाद अचानक ‘गायब’ हुआ दूल्हा, दुल्हन ने संग आए बाराती से रचाई शादी
मौत से पहले युवती ने प्रेमी को भेजी सेल्फी, लिखा- नहर के किनारे खड़ी हूं, बचाना चाहते हो तो बचा लो..
10 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल में गैंगरेप, 5 आरोपी नाबालिग, एक गिरफ्तार
किसान आंदोलन में आई बंगाल की लड़की से रेप का आरोपी अनिल मलिक गिरफ्तार