हल्की बारिश में भी जामो बाजार के घरों और दुकानों में घुस जा रहा है पानी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले जामो बाजार मांझी-बरौली पथ मेन रोड पर बाजार की दोनों तरफ नाला का निर्माण नहीं होने से बारीश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश करने लगता है। नतीजतन जामो बाजार के लोग और दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। गत मंगलवार की रात में हुई बारिश का पानी बाजार कुछ लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। लोगों को घरों और दुकानों से पानी उलीच कर बाहर फेकना पड़ा। बाजारवासियों का कहना है कि यदि बाजार के मेन रोड की दोनों तरफ नाला निर्माण हो गया होता तो बारिश का पानी और रोड पर पानी नहीं लगता और फिर घरों और दुकानों में नहीं घुसता। इसलिए बाजारवासी चाहते हैं कि बरसात से पहले नाले का निर्माण हो जाय।उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जिला के आला अफसरों से जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य कराने की मांग की है।
बताया जाता है कि जामो बाजार के राम-जानकी मंदिर के उत्तर जो रोड ढलाई हुई है तो वहां लेवलिंग का ख्याल नहीं रखा गया है। जिसके कारण रोड पर भी पानी लगा रहता है। बाजारवासियों का कहना है कि रोड ढलाई कर रहे ठेकेदार को सुधार करना चाहिए, क्योंकि रोड का निर्माण बार-बार और जल्दी- जल्दी नहीं बनता है। वहीं जब बारिश हो रही है तो पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी रोड का मुआयना करना चाहिए। ताकि रोड की दशा का पता चल सके। लोगों ने इसको भी सुधारने की मांग की है।वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड के लद्धी बाजार,जामो बाजार,जगदीशपुर आदि बाजारों में सड़कों की सही लेवलिंग नहीं की गयी है।थोड़े दिनों ही पूर्व में निर्मित सड़क हल्की बारिश में तालाब मे परिवर्तित हो जाती है। ग्रामीणों की मांग उठती रही थी कि रोड की लेवलिंग कर सड़क की दोनों तरफ नाला का निर्माण हो। जब नाले के अभाव में उस क्षेत्र के चौक और बाजारों पर जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी और जब इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो गोरेयाकोठी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार साहवाल द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरना देकर अभियान चलाया गया था। जनहित के इस मुद्दे विधायक देवेशकांत सिंह ने पथ निर्माण मंत्री व एक्सक्यूटिव ईंजीनियर से संपर्क किया। इस पहल के बाद पथ निर्माण विभाग सक्रिय हुआ है और अब लोगों में उम्मीद जगी है कि सड़क से संबंधित समस्याओं को समाधान हो पायेेेगा।
यह भी पढ़े
बिहार के हाजीपुर में HDFC Bank से दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट.
दुकान में घुसकर किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या.
मानसून बरसात ने बिगाड़ी सड़कों की हालत,आवागमन में हो रही परेशानी
सरकार की नीयत साफ इसलिए अपडेट किये कोरोना मृत्यु के ताजा आंकड़े
अवैध संबंधों के शक में पिता और सास की हत्या कर शव दफनाया.
बिहार में अगले 48 घंटे में दस्तक देने वाला है मानसून
लॉकडाउन में हुआ प्यार, नई के चक्कर में पुरानी गर्लफ्रेंड को रास्ते से हटाया.