ई-किसान भवन में किसानों के बीच खरीफ का बीज वितरित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतो के किसानों के बीच खरीफ योजनान्तर्गत बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण प्रभारी सह कृषि समन्वयक बिनोद कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीएओ नवलकिशोर सिंह ने कहा कि कम लागत में किसानों को अधिक मुनाफा किस प्रकार से हो इसके लिए नई तकनीकी से खेती कर उपज बढाए. सरकार किसानों की बेहतरी के लिए बहुत से योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ उठाकर उन्नत खेती करें. उन्होंने कहा कि अबतक इस योजना के तहत काउंटर से 40.89 क्विंटल तथा होम डिलीवरी से 5.6 क्विंटल बीज वितरण किया गया है. बीएओ के अनुसार बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अनुदानित दर पर शंंकर धान 6444 गोल्ड 25 क्विंटल 15किलोग्राम, श्री विधि धान एक क्वरंटीन 44 किलोग्राम, जीरो टिलेज 12क्विंटल 90 किलोग्राम, तनाव रोधी प्रत्यक्षण 7 क्विंटल 30 किलोग्राम, अधिक उपज शीला प्रभेद 12क्विंटल, तथा मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजनान्तर्गत प्रभेद सबौर श्री 29 क्विंटल 10 किलोग्राम आवंटित हुआ है. जो अधिकृत विक्रेता मे.चितेश खाद बीज भंडार के माध्यम से किसानों को अलग अलग अनुदानित राशि में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह के अलावा कृषि समन्वयक जय प्रकाश सिंह, लेखापाल सुधीर कुमारसहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मौतें!
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में क्यों लाए गये जितिन प्रसाद ?
फिल्मों में नायक से अधिक चर्चे खलनायक के होते हैं ऐसे थे, जीवन.