विधायक ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराने को लेकर महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री दूबे ने अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा संसाधन की कमियों के संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ सुजाता सुब्रई से विस्तृत रूप से जानकारी लिया। डाॅ सुजाता सुब्रई ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की बहुत कमी है। इस अस्पताल के आधे से अधिक डाक्टर डिप्टेशन में विभिन्न पीएचसी में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में आजतक फार्मासिस्ट, कम्पाउन्ड और डेसर का बहाली नहीं हुआ है। जिसके चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक विजय शंकर दुबे ने मौके पर सीएस सीवान से मोबाइल पर बात कर डिप्टेशन में गए सभी डाक्टरों को यथाशीघ्र मुल स्थान पर वापस करने तथा जल्द से जल्द इस अस्पताल में सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। विधायक विजय शंकर दुबे अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना से बचाव को लेकर बनाएं गए कोविड डेडीकेटेड हेल्थ केयर सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, एनआईसीयू, आपरेशन थियेटर,जेनरल वार्ड, एक्सरे मशीन आदि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री विकास निधि से अनुमंडलीय अस्पताल में चारदीवारी और पीसीसी सड़क का निर्माण का आश्वासन विधायक ने दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सत्यम दुबे, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय, राजद नेता अरविंद कुमार गुप्ता, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ सुजाता सुब्रई, डॉ अरूण कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद की बिटिया की शादी में की फर्नीचर की मदद
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार,विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती.
सोनौली में राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष ने लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर काटा केक
क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?
बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय.