*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / महानगर कमिश्नरेट पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब रामनगर पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र के एक मेगामार्ट में हुई चोरी से सम्बंधित चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद किया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रामनगर वेद प्रकाश राय ने बताया कि क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी की घटना के बाद एसीपी कोतवाली के निर्देश के क्रम में व्यापक कर्रवाई के लिए क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की दो शातिर चोर कटारिया पुल की तरफ से हाइवे डाफी की तरफ जा। उनके पास चोरी का माल भी है। इस सोचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने विश्वसुंदरी पुल के पास कटहरिया के तरफ जाने वाले रस्ते पर चेकिंग। तभी एक मोटरसाइकिल पुलिस को ट्रक की रौशनी में आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखबिर ने इशारा कर बताया जिसके बाद उन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो वो पीछे मुड़कर भागने लगे उसी समय मोटरसाइकिल के फिसलने से दोनों गिर गए और उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः उदय प्रताप त्रिसुलिया निवासी ग्राम सेमरा पोस्ट कटेसर थाना मुग़लसराय चंदौली और जावेद शाहिद कनईसराय थाना लोहता वाराणसी बताया। इनकी जमा तलाशी ली गयी तो इनके पास से एक चाकू और .315 का तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। इनके पास से मिले बैग में से बीते दिनों रामनगर थानाक्षेत्र के मेगामार्ट और मोबाइल की दुकान से चोरी किये गए सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। इन्हे पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर ईश चंद यादव, सब इन्स्पेक्टर जितेंद्र गुप्ता, हेडकांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार रजक, कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल उपेंद्र कुमार के साथ सर्विलांस प्रभारी सब इन्स्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह, कांस्टेबल संतोष यादव और कांस्टेबल मनीष यादव ने मुख्य भूमिका निभाई है।