बारात में द्वारपूजा से पहले बेकाबू हो गया हाथी, जमकर मचाई तोड़फोड़, रथ छोड़कर भागा दूल्हा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
एक हाथी जब बिगड़ता है तो जमकर तोड़फोड़ मचाता है। हाथी के उत्पात के चलते लोगों को भागकर अपनी जान भी बचानी पड़ जाती है। यूपी के प्रयागराज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शुक्रवार की रात एक गांव में बारात आई थी। द्वारचार से पहले यहां हाथी की पूजा की जा रही थी तभी हाथी अचानक भड़क गया। भड़के हाथी को देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई। इधर हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। बेकाबू हाथी ने समारोह में लगे पंडाल को तोड़ डाला। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बेकाबू हाथी का उत्पात देखकर दूल्हे ने बग्घी से उतरकर जान बचाई। काफी देर बाद महावत ने हाथी पर काबू पाया।
मामला सरायइनायत थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव का है। यहां शुक्रवार की रात थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से बारात आई थी। डीजे बैंड की कानफोड़ू धुन पर नाचते-गाते बाराती दुल्हन के दरवाजे पहुंचे थे। द्वारचार से पहले यहां हाथी की पूजा करने का रिवाज है। प्रथम पूज्यनीय गणेश जी के प्रतीक हाथी की पूजा करने के दौरान हाथी वह भड़क गया। फिर क्या था, गुस्साए हाथी ने समारोह में जमकर तोड़फोड़ मचाई। दरवाजे पर सजे पंडाल को उखाड़ दिया। वहां खड़ी तीन-चार कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह दृश्य देखकर बग्घी वाले की घिग्घी बंध गई। इसके बाद उसने तुरंत बग्घी से घोड़ी को अलग कर दिया।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद