नहीं रहे प्रसिद्ध चैता के प्रसिद्ध गायक कामता बाबू
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
चैता के प्रसिद्ध गायक व सामाजिक कार्यकर्ता रविश सिंह के बाबा कामता सिंह का शुक्रवार की दोपहर निधन हो गया।वे 84 वर्ष के थे। पिछले 5 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा।इस दौरान वे ब्रेन हेमरेज भी के शिकार हो गये।श्री साई हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका।सिसवन के बखरी निवासी कामता बाबू का 1980 के दशक में सारण प्रमंडल में गायन के क्षेत्र में जोरदार बोलबाला रहा।संगीत साधना के प्रति उनकी दिलचस्पी का आलम था कि नई दिल्ली में 15 वर्ष पूर्व हार्ट के बाईपास सर्जरी के बावजूद उन्होंने गाना नही छोड़ा।उन्होंने सैकडों अखण्ड अष्टयाम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया था।उनका अंतिम संस्कार सिसवन के सरयू तट पर किया गया।उनके निधन पर जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह,राजद नेता मुन्ना शाही,,पूर्व मुखिया नीलम सिंह,काशीनाथ सिंह,शिक्षक नेता सुरेन्द्र सिंह , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष मिथिलेश सिंह केशव यादव, हरेराम यादव,शिवमंदिर सिंह, पैक्स अध्यक्ष जगलाल ठाकुर वीरेंद्र सिंह,अरुण सिंह,दीनबंधु सिंह, नागा सिंह,रवींद्र सिंह,जगजीतन बैठा,जगदीश माली,गंगा सागर यादव,सोनू ठाकुर,रूपेश पंडित,रूदल मांझी,गगनदेव प्रसाद,गंगा ठाकुर,सुभाष ठाकुर,राजेन्द्र यादव, फौजदार राम आदि ने शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद