मानसून पूर्व बारिश,गोरेयाकोठी में जगह-जगह भरा पानी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
शुक्रवार की रात मानसून से पहले हुई झमाझम बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। बारिश से अलग अलग गांवो में चारो ओर पानी ही पानी नजर आया और सूखे पड़े नदी-नाले भी बारिश के पानी से भर गए है।गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार दिनभर धूप नहीं रही पर रात में मौसम फिर बदल गया। देर रात झमाझम बारिश हुई। कई घंटे तक तेज बारिश होती रही। शनिवार सुबह भी बारिश जारी रहा और पूरे दिन हल्की बारिश होती रही।आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। अच्छी बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बारिश होने व दिनभर आसमान में बादलों के छाए रहने के कारण दिन का तापमान आम दिनों की तुलना में काफी कम रहा। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में मानसून आने पर अब अच्छी बारिश होगी। मानसून आने से पहले अब किसान कृषि कार्य की तैयारी में जुट जाएंगे। दूसरी ओर काफी समय से सूखे पड़े नदी-नालों में भी तेज बारिश के कारण जल प्रवाह शुरू हो जाएगा।झमाझम बारिश व पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद भी इन जगहों पर पानी भरा रहा।एक तरफ सड़क में भी कई जगहों पर पानी भरा रहा। दूसरी ओर भीषण गर्मी और उमस के बाद हुई बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।अच्छी बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकी है।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद