दिलसादपुर में निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के दिलसादपुर गाँव मे राम जानकी मंदिर का स्थापना हेतु हो रहे यज्ञ के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकला।कलश यात्रा में भारी संख्या में औरतों,लड़कियों,व बच्चों ने भाग लिया।कलश यात्रा विमल मोड से मलिटोला मुंदीपूर होते हुए राम जानकी मंदिर परिसर तक लाया गया।पूजन हेतु 101 कन्यायों ने कलश में जल भर कर मंदिर परिसर तक लाया तदुपरांत पूजन कार्य आरंभ हुआ।इसे लेकर भक्तों मे काफी हर्ष व उत्साह देखने को मिला।यात्रा का ग्रामीणों ने जम कर स्वागत किया।ग्रामीणों द्वारा सड़को की सफाई की गई ताकि भक्तजनों को असुविधा न हो।जगह जगह स्टॉल लगाकर कलश यात्रियों के लिए शर्बत पानी की ब्यवस्था गई।वही मंदिर निर्माता सभापति सिंह व ग्राम वासी रामबाबू सिंह, पप्पू कुमार, मुन्ना सिंह, राहुल कुमार सिंह, दीपक सिंह, पवन सिंह, काजल, पुतुल,लवली,सोनिया,रवि व नीतीश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद