बापू और बाबू की आगमन की याद दिला रहा पोखरा व मदरसा
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बापू की खोरीपाकर में यात्रा की याद को ताजा करने
के प्रयास में यहां के मूखिया मुकेश कुमार सुमन,
उप प्रमुख कन्हैया यादव तथा अन्य लोग लगे हुए है ।
बापू ने जिस तलाब में स्नान किया था उसके सौंदयिकरण
का प्रयास चल रहा है, तथा बहुत कुछ पूरा हो चुका है ।
सोंच हैकि नई पीढ़ी भी आजादी की इतिहास को जाने ।
चंपारण सत्याग्रह के बाद देशरत्न ड़ॉ राजेन्द्र बाबू के
साथ महात्मा गांधी बसन्तपुर के खोरीपाकर में 1926
में पधारे थे । यहां तत्कालीन जमींदार स्व. कपिलदेव
सिंह ने हजारो समर्थको के साथ उनकी अगवानी की
थी ।उनके लिय खोरीपाकर बाजार के पास अस्थायी
शिविर का निर्माण कराया गया था ।बापू ने यहां अपने
हाथो तिरंगा फहराकर सामूहिक राष्ट्रगान गया था ।
सैकरो लोगो ने इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता
ग्रहण की थी । यही कारण हैकि बसंतपुर के लगभग
दो दर्जन रणबांकुरे आजादी की लड़ाई में कूद पड़े
थे । तथा समय आने पर बसन्तपुर में गांधी आश्रम
की नींव पड़ी ।कपिलदेव बाबू ने साम्प्रदायिक सद्भाव
को कायम रखने के लिय खोरीपाकर पोखरे के पूरब
में 6 बिग्घा जमीन मुस्लिम भाइयो को मदरसे के लिय
दी थी । आज दारुल उलूम अरफिया रजाऐ खुदा मदरसा
और मस्जिद बना हुआ है । और सैकरो छात्र शिक्षा
ग्रहण कर रहे है , जिसमे कटिहार, पूर्णिया , छपरा
चंपारण आदि के छात्र सामिल है ।यह पोखरा आजभी
है जहा बापू ने स्नान किया था । कुमकुमपुर पंचायत
के मूखिया मुकेश कुमार सुमन सैकरो ट्रेलर मिट्टी की
भराई कराकर , मंदिर, चबूतरा तथा मुसाफिर खाना
बनवाकर सौंदर्यीकरण के तरफ अग्रसर है । वही
स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद
मद से यहां सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है ।
। मूखिया श्री सुमन ने बताया कि यह बापू
की आगमन का शिलापट्ट लगाया जाएगा, ताकि हमारी
नई पीढ़ी इसकी महता समझा सके।
यह भी पढ़े
मुन्ना वर्मा के असामयिक निधन से समाज को हुई है अपूर्णीय क्षति : पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि
कम खर्च में खरीदें ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में की भारी कटौती, सिंगल चार्ज में चलती है 116Km
फेसबुक से की दोस्ती, फिर रेप कर बना लिया वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल
फेसबुक से की दोस्ती, फिर रेप कर बना लिया वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल