पुष्पम प्रिया के जन्मदिन पर सीवान प्लूरल्स के कार्यकर्तायो ने सदर अस्पताल मे फल वितरण किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सदर अस्पताल सिवान में प्लूरल्स पार्टी के सारे कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों के द्वारा डॉ रामेश्वर के अगुवाई में पार्टी के प्रेसिडेंट सुश्री पुष्पम प्रिया चौधरी के जन्मदिवस के मौके पर गरीब मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया।इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उल्लास रहा। सभी ने पुष्पम प्रिया चौधरी के लंबी उम्र की शुभकामना दी। डॉ रामेश्वर ने बताया कि पुष्पम प्रिया चौधरी की ही देन है उन जैसे लोगों को राजनीति में आने का मौका मिला। पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार में सर्वप्रथम जाति तथा धर्म से ऊपर उठकर सभी बिहार वासियों के लिए एक उन्नत बिहार एक विकसित बिहार का सपना सजोया और हमारे जैसे लाखो लोग उनके साथ जुड़ गए अब बिहार में जात पात कि नहीं बल्कि रोजगार उद्योग तथा खुशहाली का राजनीति होगी। पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में 12 करोड़ बिहारवासियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी ना कि लोगों को जात पात और धर्म के झमेले में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करेंगी।पार्टी के सिवान इकाई के अध्यक्ष संदीप सारांश ने बताया कि हम सारे युवा आज मैडम पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में बेहतर भविष्य एवम बेहतर बिहार की सपना सजाए बैठे हुए हैं।
मौके पर समाजसेवी शम्भू सोनी ने कहा की बेहतर बिहार बनाने के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी द्वारा उठाये कदम प्रसंशानिय हैं और हमलोग इनके विजन को जमीन पर सफल बनाने मे पूरी मदद करेंगे और हमेशा लोगो के हित के लिए काम करते रहेंगे। पार्टी के IT cell के डिप्टी सेक्रेटरी प्रीतम राय ने पुष्पम प्रिया चौधरी को शुभकामनाएं भेजा और कहा की आप बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प को जारी रखिये हम सब आपके साथ हैं।इस मौके पर पार्टी के अमित सिंह, नीरज सिंह,, अंशु राय, गोल्ड स्टार , रवि कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
महिला ने गले मे फंदा डाल की आत्महत्या , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मे भेजा
बापू और बाबू की आगमन की याद दिला रहा पोखरा व मदरसा
छोटी बहन को दिखाकर बड़ी से करायी थी शादी, छोटी बहन को लेकर हुआ फरार
युवती ने 17 साल के नाबालिग को किया किडनैप, फिर जबरन बनाए संबंध
मुन्ना वर्मा के असामयिक निधन से समाज को हुई है अपूर्णीय क्षति : पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि