असामयिक निधन से पत्रकार को पुत्र शोक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण‚ बिहारः
पानापुर (सारण)थानाक्षेत्र के कोंध निवासी तथा शिक्षक सह पत्रकार नागेन्द्र ओझा के ग्यारह वर्षीय पुत्र पियूष कुमार की मृत्यु शनिवार को सुबह बनारस मे इलाज के दौरान हो गयी।पुत्र की असामयिक निधन से पत्रकार के पुरे परिवार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पत्रकार तथा शिक्षक समुदाय मे शोक की लहर दौड़ गई है।मृत्यु की खबर सुनकर जिला से लेकर अनुमंडल तक के और थानाक्षेत्र के पत्रकारों ने आकर शोक संतप्त परिवार से मिले और सान्तवना दिये। अरविंद तिवारी,अरूण तिवारी,रमेश मिश्र,सुभाष प्रसाद, नवल किशोर राय, शिक्षक नेता जितेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, निलेश कुमार, प्रदीप कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह, माले के जिला सचिव सभापति राय,जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह सहित सैकड़ो शिक्षको तथा जनप्रतिनिधियो ने परिवारजनो से मिलकर सांत्वना दी।
यह भी पढे
क्या PM मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार को भी मिलेगी जगह,कौन-कौन है चेहरे?
गंगा दशहरा 2021: जाने लें तिथि, शुभ महूर्त, पूजा विधि और इस पावन दिन का खास महत्व
छापेमारी मे 80 लीटर देशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
मौलाना ने अपनी छात्रा से किया निकाह, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा