सीवान एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो एसआई, सात जवान निलंबित

सीवान एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो एसआई, सात जवान निलंबित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मनीष कुमार‚ सीवान‚ बिहारः

वैसे तो बिहार में ट्रक चालकों से वसूली का मामला लगातार सामने आता रहता है। आए दिन थानों में शिकायत की जाती है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती। पुलिस के जवानों के परेशान करने से बचने के लिए ट्रक चालक भी उनकी मुंह मांगी रकम देते हैं। लेकिन सिवान एसपी ने ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद 9 जवानों को तत्काल निलंबित कर एक बहुत बड़ा संदेश दिया है।

यह कारवाई बताती है कि सिवान एसपी अपने बल की ऐसी हरकतें बर्दाश्त नही करेंगे।मामलें के सम्बंध में बताया जाता है कि रात्रि में गश्ती के दौरान ट्रक चालकों से जबरन रुपये वसूली का वीडियो शनिवार को वायरल होने के मामले में पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने गुठनी और जीरादेई थाना के दो एसआइ, तीन सैफ जवान और चार होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया।एसपी की इस कारवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में एसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व रात्रि गश्त के दौरान जीरादेई और गुठनी थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों का ट्रक चालकों से जबरन रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ था।

. वीडियो के आधार पर हुई कारवाई

कारवाई के संबंध में सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था।वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से कुछ लेन-देन करते दिख रहे थे उसी आधार पर कारवाई की गई है।बता दें कि वायरल वीडियो हाथ लगने के बाद एसपी ने आंदर थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को वीडियो की सत्यता जांचने का काम सौंपा था। ऐसे में जांच पूरी कर और वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कर इंस्पेक्टर ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने नौ पुलिसकर्मियों पर कारवाई की है।सिवान एसपी द्वारा की गई ये कारवाई अब तक की सबसे बड़ी विभागीय कार्रवाई है,जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े

HDFC बैंक लूट: 1.20 करोड़ लूटने वाले अपराधियों के नजदीक पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घर घर घूम कर लोगो को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

Leave a Reply

error: Content is protected !!