कोरोना से बचाव : कोईलवर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के वार्ड नं – 02 में मास्क वितरित किया गया
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन भोजपुर आरा (बिहार):
भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के लोदीपुर ग्राम के वार्ड संख्या – 02 में कोरोना से बचाव हेतु आम जनता के बीच में वार्ड सदस्य श्रीमती रितु देवी के द्वारा मास्क का वितरण किया गया। इस दरम्यान वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्षा ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है।आज जब पूरा देश कोविड़ के खिलाफ जंग लड़ रहा है तब यहां के लोग कोरोना से अपने को बचा कर ये साबित कर दिया है कि महामारी के दौर में हम सब एक जुट हैं ।
सामाजिक कार्यकर्ता रंजन बाबा ने कहा कि अब जब जिला अनलॉक की ओर बढ़ रहा है तब लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें एवं साबुन से हाथ धोते रहें यही कोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। कोविड-19 करो घर आने के लिए फिर लोगों से अपील की गई कि जो लोग बाकी रह गए हैं यह सभी लोग वैक्सीन लगवा ले इसके लिए वार्ड में एक दिन वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा।
लोगों को मास्क लगा कर ही बाजार या बाहर जाने को कहा गया।
यह भी पढ़ें
दो बच्चें की मां प्रेमी के साथ पकड़ी गयी, ग्रामीणों ने बंधक बना जमकर की पिटाई, पुलिस कराई मुक्त
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, शव को पहचानना मुश्किल
दरौली में पीडीएस दुकानदार की दबंगई, राशन लेने गये उपभोक्ता को मारपीट कर किया घायल
Raghunathpur: में 73 लोगो की जांच में मिला एक कोविड पोजेटिव मरीज
रात में पेड़ के नीचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, मठ में करवाई गई शादी